कोहिमा, छह मार्च (भाषा) नगालैंड विधानसभा ने बृहस्पतिवार को दो सरकारी विधेयक पारित किए जिनमें से एक नगर नियोजन कानून में संशोधन के लिए और दूसरा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के वास्ते स्थापित सरकारी एजेंसी को मान्यता प्रदान करने से संबंधित है।
मंगलवार को विधानसभा में दोनों विधेयक पेश किए गए।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ‘नगालैंड नगर एवं ग्राम नियोजन (चौथा संशोधन) विधेयक, 2025’ पर विचार और पारित करने के लिए प्रस्ताव रखा। उपमुख्यमंत्री जेलियांग ने ‘नगालैंड निवेश और विकास प्राधिकरण (सत्यापन) विधेयक, 2025’ को पारित करने की प्रक्रिया शुरू की।
रियो ने कहा कि नगर नियोजन से संबंधित मौजूदा कानून में सरकार ने नगर नियोजन योजनाओं और अर्ध-नगरीय क्षेत्रों के लिए दो खंड जोड़े हैं।
विधानसभा सचिवालय द्वारा संशोधन मांगे गए थे। हालांकि 60 सदस्यीय सदन में विपक्ष न होने के कारण कोई सवाल नहीं उठाया गया।
विधानसभा अध्यक्ष शारिंगेन लोंगकुमेर ने दोनों विधेयकों पर मतदान कराया और उन्हें ध्वनिमत से सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
भाषा
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)