नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर की 191.5 करोड़ रुपये की कमाई

नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर की 191.5 करोड़ रुपये की कमाई

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 11:42 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 11:42 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) नाग अश्विन की 3डी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने वैश्विक स्तर पर रिलीज के पहले दिन 191.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हिंदू महाकाव्य महाभारत और विज्ञान कथा का मिश्रण कही जाने इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है और यह बृहस्पतिवार को छह भाषाओं में तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हुई।

इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकार हैं साथ ही दिशा पटानी, शाश्वत चटर्जी और शोभना ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।

वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्टर के माध्यम से फिल्म के पहले दिन के आंकड़े साझा किए जिसमें बताया गया कि ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ‘ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (जीबीओसी)’ में 191.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।

हिंदी सिनेमा के अभिनेता-निर्देशक और फिल्म निर्माता कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि जब बात फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी कहानियों की आती है तो मुझे लगता है कि केवल यूनान और चीन जैसे देश ही भारत से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। अन्य संस्कृतियों के पास ऐसी समृद्ध कहानियों तक पहुंच नहीं है।

हासन ने कहा, ”फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्देशक (नाग अश्विन) ने एक अच्छी पटकथा का चयन किया है।’

भाषा

योगेश रंजन

रंजन