नड्डा का भाजपा सांसदों, विधायकों व कार्यकर्ताओं से ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह

नड्डा का भाजपा सांसदों, विधायकों व कार्यकर्ताओं से ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 07:11 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को आम जन के साथ ही पार्टी के सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा सभी जन प्रतिनिधियों से ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मंगलवार के कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों और योगदान को सोशल मीडिया पर ‘हैशटैग सरदार150’ के साथ साझा करके उनके आदर्शों को बढ़ावा देने का आग्रह भी किया।

नड्डा ने एक बयान में कहा, ‘‘दीपावली की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानि मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जायेगा। मेरा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लीजिए। देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाइये।’’

भाजपा प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास करें।

नड्डा ने कहा, ‘‘ मैं भाजपा के सांसदों एवं विधायकों सहित सभी जनप्रतिनिधियों तथा पार्टी के सभी पदाधिकारियों से भी अनुरोध करता हूं कि वे भी रन फॉर यूनिटी सहित सभी कार्यक्रमों में भाग लें और सरदार पटेल को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करें।’’

उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने में सरदार पटेल की अद्वितीय भूमिका सभी के लिये सदैव प्रेरणा का अक्षय स्रोत रहेगी।

नड्डा ने कहा, ‘‘इस वर्ष सरदार पटेल की जयंती का 150वां वर्ष शुरू हो रहा है। मेरा पार्टी के कार्यकर्ताओं से विनम्र अनुरोध है कि वे भारत रत्न सरदार पटेल से जुड़े विचार और कार्य भी सोशल मीडिया पर हैशटैग सरदार150 के साथ साझा कर उनके विचारों एवं आदर्शों को प्रचारित एवं प्रसारित करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के हर कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रतिनिधि को हर जगह फिटनेस के संदेश के साथ-साथ सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता के मंत्र को भी बढ़ावा देना चाहिए।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप