तिरुवल्लूर: Mysore-Darbhanga Express derailed तमिलनाडू के तिरुवल्लूर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां पर मालगाड़ी से यात्री ट्रेन की टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई है। घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12578 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बागमती सुपरफास्ट जो मैसूर से दरभंगा आ रही थी पेरंबुर से खुलने के 10 मिनट के बाद डिरेल हो गई, पीछे के 3 कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं।
#WATCH मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 12578 (MYS-DBG) के 6 डिब्बे रात करीब 8:30 बजे एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ लोग घायल हुए हैं। मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं: दक्षिणी रेलवे pic.twitter.com/T15Te9dT84
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
read more: Ravan Dahan Shubh Muhurat: 12 या 13 अक्टूबर… कब है दशहरा? इस शुभ मुहूर्त में करें रावण दहन