मेरी मां कोरोना संक्रमित है, रेमडेसिविर कहीं मिल नहीं रहा, युवती ने मांगी हेल्प तो सोनू सूद बोले- Don’t worry Will line up

मेरी मां कोरोना संक्रमित है, रेमडेसिविर कहीं मिल नहीं रहा, युवती ने मांगी हेल्प तो सोनू सूद बोले- Don't worry Will line up

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मुंबई: कोरोना काल में लोगों प्रवासी मजदूरों को घर भेजकर और लोगों की मदद कर मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। वे लगातार जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें राहत पहुंचा रहे हैं और लोगों की जान बचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज भी सामने आया है।

Read More: चरमरा सकती है स्वास्थ्य सेवाएं, आश्वासन के बाद भी अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, OPD में बंद किया काम

दरअसल वैष्णवी मंनचंदा नाम की युवती ने सोनू सूद को ट्वीट कर बताया कि मेरी मां कोरोना संक्रमित है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के लिए कहा है, लेकिन यह इंजेक्शन कहीं मिल नहीं रहा है। प्लीज सर हेल्प कर दीजिए।

Read More: मास्क लगाने के लिए महिला पुलिसकर्मी ने कार्यकर्ताओं को टोका तो भड़के पूर्व मंत्री तरूण भनोत, TI को फोनकर बोले- सस्पेंड करो इसे

वहीं, वैष्णवी मंनचंदा के ट्वीट पर सोनू सूद ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि चिंता मत करो मैं व्यवस्था करता हूं। बता दें कि देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो गई है। मेडिकल स्टोर में रेमडेसिविर दवा मिल नहीं रही। लोग एक मेडिकल से दूसरे मेडिकल में चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। एक डोज के 20 हजार तक वसूले जा रहे हैं। 

Read More: छत्तीसगढ़ में अब तक 44.73 लाख से अधिक टीके लगाए गए, 4.32 लाख लोगों को दी जा चुकी है टीके की पहली और दूसरी डोज़