मुंबई: कोरोना काल में लोगों प्रवासी मजदूरों को घर भेजकर और लोगों की मदद कर मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। वे लगातार जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें राहत पहुंचा रहे हैं और लोगों की जान बचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज भी सामने आया है।
दरअसल वैष्णवी मंनचंदा नाम की युवती ने सोनू सूद को ट्वीट कर बताया कि मेरी मां कोरोना संक्रमित है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के लिए कहा है, लेकिन यह इंजेक्शन कहीं मिल नहीं रहा है। प्लीज सर हेल्प कर दीजिए।
वहीं, वैष्णवी मंनचंदा के ट्वीट पर सोनू सूद ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि चिंता मत करो मैं व्यवस्था करता हूं। बता दें कि देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो गई है। मेडिकल स्टोर में रेमडेसिविर दवा मिल नहीं रही। लोग एक मेडिकल से दूसरे मेडिकल में चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। एक डोज के 20 हजार तक वसूले जा रहे हैं।
Don’t worry.
Will line up. https://t.co/OLmxs77EVU— sonu sood (@SonuSood) April 13, 2021