Today News and LIVE Update 5 September: बडगाम, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…मेरा दो सीटों से चुनाव लड़ना कमज़ोरी का सबूत नहीं है, यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत का सबूत है… चाहे बारामुला हो, अनंतनाग या श्रीनगर हो नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में रुख दिख रहा है… जो फैसले यहां को लेकर लिए गए हैं, विधानसभा के जरिए हम दुनिया को बताना चाहेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन फैसलों के हक में नहीं हैं। जहां तक पिछले 5-6 साल मिस गवर्नेंस का दौर रहा, भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, सीनियर IAS अफसर की ओर से जो इल्जाम लगे हैं, उन सब की जांच होगी…”
#WATCH बडगाम, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…मेरा दो सीटों से चुनाव लड़ना कमज़ोरी का सबूत नहीं है, यह नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत का सबूत है… चाहे बारामुला हो, अनंतनाग या श्रीनगर हो नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में रुख दिख रहा है… जो फैसले यहां को… pic.twitter.com/PCLfYql3eB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2024
Today News and LIVE Update 5 September इन सभी शिक्षकों को 5 सितंबर को शाम 4:15 बजे विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के लिए प्राप्त करने वाले शिक्षकों को उनकी उत्कृष्टता के सम्मान में ₹50,000 का नकद पुरस्कार, एक रजत पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
ये पुरस्कार विजेता 28 राज्यों, 3 केंद्र शासित प्रदेशों और 6 संगठनों से चुने गए हैं। लिस्ट में 34 पुरुष और 16 महिला टीचरों के नाम शामिल हैं, जिनमें 2 दिव्यांग शिक्षक और 1 ऐसा शिक्षक शामिल है जो विशेष रूप से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के साथ काम करते हैं। इन 50 शिक्षकों के अलावा, उच्च शिक्षा विभाग के 16 शिक्षक और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के 16 शिक्षकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
गोवा 2024 : सीईओ मां के हाथों बच्चे की हत्या,…
43 mins ago