MLA Vikram Saini controversial statement : धर्म के नाम पर देश में जमकर सियासत हो रही है। मामले में खूब राजनीति हो रही है। अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एक विवादित बयान दिया है। यह बयान खूब चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विधायक शहर के व्यापारियों को सुरक्षा के गुर देते नजर आ रहे हैं। MLA सैनी ने कहा कि लोग अपनी-अपनी दुकानों में पत्थर, फावड़े रखें और पिस्टल रखें। पुलिस कहां तक काम करेगी। पुलिस जब तक आती है, तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा दी जाती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more: VIDEO VIRAL: राष्ट्रपति के घर में मिले करोड़ों रुपए, ये देख प्रदर्शनकारियों के उड़े होश, सब कुछ छोड़कर गिनने लगे नोट
कार्यक्रम में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने मंच से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विवादित भाषण दे डाला, जो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। MLA ने कहा, ”अपनी दुकानों में एक-दो पेटी पत्थर, 4-5 फावड़े के बेंट और दो रखो पिस्टल। पुलिस कहां तक काम करेगी। पुलिस है ही कहां। जब तक पुलिस आती है तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा देते हैं। मकानों में आग लगा देते हैं।”
शनिवार को जानसठ तहसील इलाके के वाजिदपुर कवाली गांव में खतौली विधायक ने यह भड़काऊ बयान दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जब मंच पर मौजूद नेताओं ने रोकने की कोशिश की, तो विक्रम सैनी बोले- ”आज मुझे बोलने दो। पेपर में छाप दो या टीवी में दिखाओ। 5 साल तक तो मुझे कोई हटा नहीं सकता, आगे मेरी कोई इच्छा नहीं है।” फिर वह आगे बोले कि एक घटना से सारी बात समझ लेनी चाहिए। यह जो जाट, गुज्जर, सैनी बने हुए हो, आप हिंदू हो जाओ। हिंदू देशभक्त बन जाओ और मुसलमान भी देशभक्त बन जाएं। विक्रम सैनी यहीं नहीं रुके और उदयपुर कांड पर बोले, ”मुझे तो बोलने के लिए मना कर रखा है। फोन आ गया था। अब गोली चल रही है, छुरा चल रहा है। उन्होंने कहा कि गर्दन बचानी है तो एक हो जाओ।”