मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar Luteri Dulhan: शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आते रहते हैं। जहां या तो शादी का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया जाता है या फिर शादी के बाद। ऐसा ही एक मामले यूपी के मुजफ्फनगर से सामने आया है जहां पुलिस ने एक लुटेर दुल्हन गैंग का भांडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में लूटी गई सोने और चांदी की ज्वेलरी और नगदी बरामद की गई है। इस गैंग का खुलासा जिले तितावी थाने के गांव खेड़ी दूदाधारी निवासी बादल के शिकायत के बाद पुलिस ने किया है। उसकी शादी 1 मार्च को उत्तराखंड के उधम सिंह निवासी निक्की के साथ हुई थी, लेकिन शादी की रात ही लुटेरी दुल्हन घर का सारा सामान समेट कर फरार हो गई थी। जिसके बाद इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा तितावी थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 406 और 420 में मुकदमा दर्ज करते हुए गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, लुटेरी दुल्हन गैंग के लोग जरूरतमंदों को अपनी जाल में फंसाते थे। निक्की से उनकी शादी करा देते थे। वो सुहागरात को ही घर का सारा सामान समेट कर फरार हो जाया करती थी। गैंग के अन्य सदस्य शादी से लेकर भागने तक में उसकी मदद करते थे। इस घटना के बारे में एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि, थाना तितावी पुलिस के द्वारा लुटेरी दुल्हन गैंग का एक भंडाफोड़ किया गया है। यह गैंग एक खास तरीके से कार्य करता था और लोगों को अपनी जाल में फंसाकर लूट लेता था।
Muzaffarnagar Luteri Dulhan: एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने आगे बताया कि अपने प्लान के मुताबिक गैंग के लोगों में से कोई निक्की की मां, कोई पिता, कोई भाई के साथ रिश्तेदार बन जाते थे। इसके बाद रीति रिवाज से धूमधाम से शादी रचाई जाती थी। बाकयदा लड़की की विदाई कराई जाती थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।