’20 से 26 जनवरी तक घरों में रहें मुसलमान’, वायरल हो रहा सांसद बदरुद्दीन अजमल का बयान

MP Badruddin Ajmal on ram mandir pran pratishtha: उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का यह बहुत बड़ा प्लान है, बीजेपी हमारे काम की नहीं है, बल्कि हमारे मस्जिदों की दुश्मन है। हमारे धर्म की दुश्मन है, इनका बहुत बड़ा प्लान है। इस प्लान को हमें फेल करना है। बीजेपी हमारी जान की दुश्मन है।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2024 / 10:14 PM IST,
    Updated On - January 6, 2024 / 10:14 PM IST

MP Badruddin Ajmal on ram mandir pran pratishtha: नई दिल्ली। सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है और हमारे खिलाफ कुछ भी करवा सकती है। इसलिए 20 से 26 जनवरी तक सभी अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें। अजमल के बयान पी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। असम के ग्वालपाड़ा जिले के कदमतल में एक मदरसा के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए अजमल ने यह बात कही है।

पूरे देश में इन दिनों राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं। 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तैयारियां जारी है। इस बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह मुसलमानों से आग्रह करते नजर आ रहे हैं कि वह राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते यात्रा करने से बचें।

read more:  नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने के दावों पर ललन ने मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस भेजा

दरअसल, असम के कदमतल में एक मदरसा के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए अजमल ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है और हमारे खिलाफ कुछ भी करवा सकती है। 20 से 26 जनवरी तक सभी अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें। क्योंकि उस दिन अयोध्या में राम मंदिर की मूर्ति का स्थापना होने वाली है, इसलिए आपसे गुजारिश है कि हर मुसलमान आदमी 20 से 26 तारीख तक कहीं आने जाने से या रेल की यात्रा करने से परहेज करें।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का यह बहुत बड़ा प्लान है, बीजेपी हमारे काम की नहीं है, बल्कि हमारे मस्जिदों की दुश्मन है। हमारे धर्म की दुश्मन है, इनका बहुत बड़ा प्लान है। इस प्लान को हमें फेल करना है। बीजेपी हमारी जान की दुश्मन है।

read more: MP-CG Election committee: लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में इलेक्शन कमेटी का गठन, MP में 34 तो CG में 18 नेताओं के नाम शामिल…देखें सूची

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया पलटवार

अब इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है और कहा कि बीजेपी सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखती है। अजमल को नफरत है बीजेपी से, पर बीजेपी मुसलमानों से नफरत नहीं करती है। अजमल मुसलमानों को धमका रहे हैं, लेकिन इकबाल अंसारी भी राम मंदिर कार्यक्रम में जा रहे हैं और वो पूजा भी करेंगे । तो कहां मुसलमान बीजेपी से डर रहे हैं ? गिरिराज ने कहा अब मुसलमान भी इन ओवेसी, अजमल की नहीं सुनते हैं।