नई दिल्ली: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देने या ना देने के मामल पर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज फैसला लेगा। यानी फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका या फिर क्यूरेटिव याचिका दाखिल करना है या नहीं, इस पर निर्णय किया जाएगा। लखनऊ में एक अहम बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारी इस मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के फैसले में मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को जिस 5 एकड़ जमीन को देने की बात कही गई थी, उसके लिए भी बैठक में चर्चा होगी। विचार किया जाएगा कि जमीन ली जाए या नहीं।
बता दें, कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्षकारों में अलग-अलग राय सामने आई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने फैसला आने के बाद असंतोष जताते हुए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की बात कही थी। हालांकि एक धड़ा ऐसा भी है जो कह रहा है कि अब इस केस को यहीं खत्म कर देना चाहिए। ऐसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक अहम मानी जा रही है।
Read More: अवैध नियुक्तियों- अनियमित भुगतान का मामला, नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JbqTCh1vZKs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>