पटना। Muslim minister in Vishnupad temple : मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश करने का ममाला तूल पकड़ता जा रहा है। बिहार के गया में स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मुस्लिम मंत्री ने प्रवेश लिया था। इसके बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया। मुस्लिम मंत्री के मंदिर में प्रवेश के बाद बुधवार को पूरे मंदिर परिसर का शुद्धिकरण किया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाया गया। मंदिर के पुजारियों ने मंदिर के गर्भ गृह और पूरे परिसर को गंगा जल से धुलवाकर मंदिर का शुद्धिकरण करवाया। इतना ही नहीं शुद्धिकरण विशेष पूजा व दुग्ध अभिषेक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। बताया गया कि ये शुद्धिकरण की प्रक्रिया विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल और पंडा समाज के लोगों द्वारा करवाया गया था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में विष्णु चरण के पास बैठकर पूरे विधि-विधान के साथ शुद्धिकरण किया गया। साथ ही इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को गंगाजल से धोया गया। विट्ठल ने बताया कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर आये थे, उनके साथ बिहार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी भी मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गए थे। जबकि विष्णुपद मंदिर में किसी गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित है। मंदिर के बाहर गैर हिन्दू के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
शुद्धिकरण की बात को लेकर विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में गैर हिन्दू मुस्लिम मंत्री के प्रवेश से हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इसे लेकर हर जगह तरह-तरह की बातें हो रही थीं। हिंदू भावनाओं और इन बातों को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर परिसर के अंदर शुद्धीकरण पूजा की गई है। उन्होंने बताया कि विशेष उपचार पूजा व दुग्ध अभिषेक, पंचामृत स्नान और तुलसी अर्चना के साथ शुद्धिकरण किया गया है, साथ ही पूरे मंदिर को गंगा जल से धोया गया है। बताया गया कि इस पूजा में लगभग 21 पुरोहित और ब्राह्मण, आचार्य शामिल हुए हैं। साथ ही विट्ठल ने कहा कि भगवान से प्रार्थना की गई कि गलती से अगर हमारे या हमारे समाज के तरफ से कोई गलती हो गई हो तो उसे माफ करें और विश्व का कल्याण करें।
विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट सहयोगी इसराइल अहमद मंसूरी के एक मंदिर जाने को लेकर हुए विवाद पर बुधवार को नाराजगी जताई है। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा परिसर में अपने पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी की ‘‘विभाजनकारी’’ राजनीति को इस विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिना वजह का मुद्दा उठाकर वह समाज को बांटना चाहते हैं। क्या उनके मंत्री मेरे साथ मंदिरों में नहीं गए हैं? जब यह कहा गया कि क्या राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन कई हिंदू मंदिरों में जा चुके हैं, तो उन्होंने हां में सिर हिलाकर इस बात की तस्दीक कर दी कि वह भी कई मंदिरों में जा चुके हैं।