माकपा की केरल इकाई के सचिव के बयान पर मुस्लिम मौलाना ने नाराजगी जताई

माकपा की केरल इकाई के सचिव के बयान पर मुस्लिम मौलाना ने नाराजगी जताई

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 12:40 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 22 जनवरी (भाषा) मुस्लिम मौलाना और जेम-इय्यात्तुल उलेमा के महासचिव एपी अबूबाकर मुस्लियार ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और पुरुषों के व्यायाम सत्रों पर अपने बयान की आलोचना करने के लिए माकपा की केरल इकाई के सचिव एमवी गोविंदन पर निशाना साधा है।

उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘‘जब हम अपने धर्म को लेकर कुछ कहते हैं तो माकपा सचिव को हमारा अपमान करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। हमने दूसरे धर्मों के बारे में कुछ नहीं कहा है।’’

मौलाना मुस्लियार ने पुरुषों के प्रभुत्व के खिलाफ गोविंदन के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि माकपा नेता के गृह जिले कन्नूर में उनकी पार्टी द्वारा चुने गए 18 क्षेत्रीय सचिवों में एक भी महिला क्यों नहीं है।

उन्होंने पूछा, ‘‘उनकी पार्टी में महिलाओं को महत्व क्यों नहीं दिया जाता।’’

मौलाना मुस्लियार ने रविवार को अपने भाषण में कहा था कि महिलाओं और पुरुषों के व्यायाम सत्र इस्लामी विचारधारों के खिलाफ हैं और इन्हें बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

वह राज्य में खासतौर पर उत्तरी जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित हो रहे व्यायाम सत्रों का जिक्र कर रहे थे।

गोविंदन ने बाद में पक्कलड़ में अपने भाषण में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की मौजूदगी का विरोध करने के लिए कुछ लोगों की आलोचना की।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा