Muslim Assistant Professor Resign : मैडम को नहीं मिली हिजाब पहनने की अनुमति तो दे दिया इस्तीफा, बंद कर दिया था ड्यूटी आना, कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप

Muslim Assistant Professor Resign : मैडम को नहीं मिली हिजाब पहनने की अनुमति तो दे दिया इस्तीफा, बंद कर दिया था ड्यूटी आना

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 10:52 AM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 11:07 AM IST

कोलकाता: Muslim Assistant Professor Resign   कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध कानून की पढ़ाई कराने वाले एक निजी संस्थान की एक शिक्षिका ने वहां के अधिकारियों द्वारा कार्यस्थल पर हिजाब पहनने से परहेज करने के कथित अनुरोध के बाद कक्षाओं में जाना बंद कर दिया और इस्तीफा दे दिया। मामला सामने आने के बाद जब इसका विरोध शुरू हुआ तो संस्थान के अधिकारियों ने दावा किया कि यह संवादहीनता के कारण हुआ और वह अपना इस्तीफा वापस लेने के बाद मंगलवार को काम पर लौट जाएंगी।

Read More: INDIA Alliance Latest News: बिखर रहा INDI अलायंस!.. इस राज्य में कांग्रेस ने किया गठबंधन से इंकार, मिल सकता हैं BJP को फायदा..

Muslim Assistant Professor Resign  एलजेडी लॉ कॉलेज में पिछले तीन साल से शिक्षण कार्य कर रहीं संजीदा कादर ने पांच जून को इस्तीफा दे दिया था। उनका आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने उन्हें 31 मई के बाद कार्यस्थल पर हिजाब न पहनने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा, ‘कॉलेज के शासी निकाय के आदेश ने मेरे मूल्यों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’ संजीदा मार्च-अप्रैल से कार्यस्थल पर हिजाब पहन रही थीं और पिछले हफ्ते इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया।

Read More: Happy Birthday Lalu Yadav : 77 साल के हुए RJD प्रमुख लालू यादव, परिवार संग मनाया जन्मदिन 

सूत्रों ने कहा कि संजीदा के इस्तीफे के सार्वजनिक होने के बाद संस्थान के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि यह महज संवादहीनता के कारण हुआ। सूत्रों के अनुसार उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यस्थल पर कभी भी उन्हें सिर को कपड़े से ढकने से नहीं रोका गया था। संजीदा ने कहा, ‘मुझे सोमवार को कार्यालय से एक ईमेल मिला। मैं अपने अगले कदमों के बारे में विचार करूंगी और फिर फैसला करूंगी, लेकिन मैं मंगलवार को कॉलेज नहीं जाऊंगी’।

Read More: Minister Alamgir Alam resigns: यहां कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा इस्तीफा, कहा- अवसर देने के लिए मैं पार्टी का हमेशा आभारी रहूंगा

कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष गोपाल दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘कोई निर्देश या निषेध नहीं था और कॉलेज के अधिकारी सभी की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। वह मंगलवार को फिर से कक्षाओं में पढ़ाना शुरू करेंगी। कोई गलतफहमी नहीं है। हमने उनके साथ लंबी चर्चा की। शुरुआती घटनाक्रम कुछ संवादहीनता के कारण हुआ।’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो