मुंबई।Murder Viral Video: मुंबई के गोरेगांव इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां मामूली विवाद के बाद एक युवक की उसके परिवार के सामने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ किस तरह युवक को पीट रही है। इस दौरान जहां युवक का बुजुर्ग पिता लोगों से रहम की भीख मांग रहा तो वहीं मां बेटे के ऊपर लेटकर उसे बचाने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
दरअसल, ओवरटेकिंग को लेकर हुई झड़प के बाद आकाश मेन नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में डिंडोशी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मृतक आकाश मेन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का कार्यकर्ता था। यह घटना बीते शनिवार को हुई, जब आकाश दशहरा समारोह के लिए अपनी नई कार खरीदने गए था।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार, मलाड रेलवे स्टेशन के पास उसकी कार को एक ऑटो-रिक्शा चालक ने ओवरटेक किया, जिसके बाद बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि ऑटो चालक ने अपने दोस्तों और स्थानीय विक्रेताओं के साथ मिलकर आकाश पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने आकाश को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा। घटना के बाद आकाश को गंभीर हालत में ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आधी रात को उनकी मौत हो गई।
Murder Viral Video: बता दें कि, इस जानलेवा मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आकाश को बचाने की कोशिश करती उसकी मां और हमलावरों से रुकने की विनती करते उसके पिता को देखा जा सकता है। मनसे ने मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं और घटना को लेकर नाराजगी जताई है।
Maharashtra | A man named Akash Main was beaten to death in the Goregaon area of Mumbai after there was a clash over overtaking. Dindoshi Police of Mumbai registered a case of murder and arrested 9 accused. All the accused were produced in the court where the court sent all of…
— ANI (@ANI) October 14, 2024