Murder of Congress councillor : पुरुलिया (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की हत्या की जांच के लिए गठित विशेष कार्य बल (एसआईटी) ने शनिवार को नेता के भाई और सुपारी लेकर हत्या करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसआईटी के कर्मियों ने आरोपी भाई के बेटे एवं कंडू के भतीजे द्वारा मुहैया कराई जानकारी के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पढ़ें- भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप में जीत से की शुरूआत, वेल्स को 5-1 से हराया
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह हत्या व्यक्तिगत प्रतिशोध के चलते की गई। दोनों भाइयों के बीच विवाद था। गिरफ्तार भाई ने तीन से चार साल पहले भी तपन कंडू को मारने का प्रयास किया था, लेकिन वह असफल रहा था।’’
पढ़ें- भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप में जीत से की शुरूआत, वेल्स को 5-1 से हराया
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए भाई के बेटे एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता के कंडू से नगरपालिका चुनाव हारने के बाद प्रतिशोध की भावना और बढ़ गई थी।
अधिकारी ने बताया कि सुपारी लेकर हत्या करने वाला व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और शुक्रवार को गिरिडीह से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने कंडू के भाई की ओर से उससे संपर्क किया था। पुलिस के अनुसार, 13 मार्च को झालदा नगरपालिका के पार्षद कंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी