Munshi has accused Tehsildar and a block representative of harassment.
उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में कानूनगो के एक मुंशी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया हैं जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा हैं की मुंशी 60 से 70 फ़ीसदी तक झुलस चुका हैं लिहाजा उसे किसी बड़े अस्पताल में रिफर किया जा रहा हैं। आत्मदाह कीकोशिश के दौरान वहां अनुविभाग के एसडीएम भी उपस्थित थे। एकाएक हुई इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया। अग्निस्नान करने वाला कानूनगो का मुंशी समाधान दिवस पर पहुंचा हुआ था।
Read more : JEE Mains 2023 का एडमिट कार्ड हुआ रिलीज, जानें कैसे करें डाउनलोड, इस दिन होना है एग्जाम
जानकारी के मुताबिक़ लोनीकटरा के फिरोजाबाद गाँव का रहने वाला सुजीत कुमार कानूनगो शाखा में मुंशी का काम करता हैं। इसके अलावा वह तहसीलदार का भी काम देखता हैं। बताया गया की शनिवार को एक ब्लॉक प्रतिनिधि की उनसे बात हुई थी। प्रतिनिधि ने सुजीत कुमार से किसी बात को लेकर शिकायत की। साथ ही इसकी शिकायत उसने तहसीलदार से भी कर दी। दूसरे दिन तहसीलदार ने मुंशी को अपने चेंबर में बुलाया और उससे बदसलूकी की। शिकायत के मुताबिक़ मुंशी को तहसीलदार ने चोर भी कहा. मुंशी इसी बात से बेहद क्षुब्ध था।
Read more : डीपनेक ड्रेस में भोजपुरी एक्ट्रेस ने इंटरनेट का पारा किया हाई, तस्वीरें देख बेकाबू हुए फैंस
आज समाधान दिवस पर जब एडीएम, सीडीओ सभी मौऊद थे वहां सुजीत कुमार पेट्रोल लेकर पहुंचा और खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। परिसर में मौजूद लोगो ने आनन् फानन में आग बुझाया और फिर उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। बहरहाल मुंशी की पत्नी ने इसकी लिखायत शिकायत प्रशासन के बड़े अफसरों से की हैं। मामले के सामने आने के बाद एडीएम ने तहसीलदार और ब्लॉक प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया हैं।