भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद दिल्ली में निकाय एजेंसियां सतर्क

भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद दिल्ली में निकाय एजेंसियां सतर्क

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 10:36 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 10:36 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) दिल्ली की नगर निकाय एजेंसियां अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते सतर्क हैं और किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों में लगी हैं। इससे पहले दो दिन हुई बारिश से दिल्ली ठहर सी गई थी।

इस बीच, आम आदमी पार्टी सरकार ने शुक्रवार की रिकॉर्ड बारिश के बाद डूबने की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए दस-दस लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

मौसम विभाग ने मंगलवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। निकाय एजेंसियों का कहना है कि अत्यधिक जलभराव से निपटने के लिए उनके पास योजनाएं हैं।

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि नगर निकाय ने जलभराव की शिकायतों से निपटने के लिए श्रमशक्ति की तैनाती बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लुटियंस दिल्ली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है।

शुक्रवार को लुटियंस दिल्ली के पॉश इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई क्योंकि कई सांसदों के बंगलों में पानी घुस गया।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने गोल्फ लिंक और भारती नगर में चार अतिरिक्त पंप रखे हैं, जहां शुक्रवार को अत्यधिक जलभराव हुआ था।

राजस्व विभाग के साथ आधिकारिक संचार में मंत्री आतिशी ने कहा कि 28 जून को अत्यधिक बारिश के बाद डूबने से ‘कई लोगों की मौत’ होने की जानकारी मिली है।

आतिशी ने आदेश में कहा, ‘‘यह निर्देशित किया जाता है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) को क्षेत्र के अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में 28 जून को 24 घंटे में 228 मिमी बारिश के बाद कुछ लोगों के मरने की जानकारी मिली है। जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने तथा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि दिल्ली और इससे सटे राज्यों के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार रात तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली में रविवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 118 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा

नेत्रपाल रंजन

रंजन