बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच शायर मुनव्वर राणा ने विवादित बयान दिया है। मुनव्वर राणा ने जज के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि वो पीएम होते तो उन्हें अरेस्ट करवा देते। वो यहीं नहीं रुके। मुस्लिम पक्ष को भी जमकर गाली दी।
मुनव्वर राणा ने कहा कि ‘जब हिंदू पक्ष कह रहा है कि नंदी की मूर्ति लगी है, इसलिए सर्वे की मांग की थी। उन्होंने बिफरते हुए कहा कि हिंदू पक्ष जो कह रहा है वही सही है। मुस्लिम पक्ष … है। अब बात खत्म हो गई। इसमें बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा। आप हिंदू पक्ष की बात मान लीजिए, उस पर फैसला कीजिए। मेरी तरफ से इजाजत है।’