Train Accident Viral Video: चलती ट्रेन से स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, गवाने पड़े एक हाथ और एक पैर, देखें वीडियो

Train me reel banane ka video viral youtube: चलती ट्रेन से स्टंट करना युवक को पड़ा भारी, गवाने पड़े एक हाथ और एक पैर, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 11:10 AM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 11:10 AM IST

नई दिल्ली: Train me reel banane ka video viral youtube सेल्फी लेना और इंस्टाग्राम रील्स बनाना हर किसी को पसंद है। हर को पॉपुलर और फेमस होने के लिए अपनी पसंद से एक से बढ़कर एक वीडियो और रील्स बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं ताकि वो वायरल हो सके। कई सारे लोग स्टंट वीडियो क्रिएट करते हैं, लेकिन कई बार यहीं वीडियो बनाना लोगों के लिए भारी पड़ जाता है और जान जोखिम में चले जाती है। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। जहां एक युवक ने चलती ट्रेन में स्टंट करने की कोशिश की, जिसके चलते उन्हें अपना एक हाथ और पैर गवाना पड़ गया। अब वह बिस्तर पर पड़ा पछता रहा है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 27 July 2024: पूरी होगी इन राशि वालों की हर मुराद, खुलेंगे आय के नए स्त्रोत, बस सुबह-सुबह कर लें ये छोटा सा काम

Train me reel banane ka video viral youtube दरअसल, मुंबई की लोकल ट्रेन से स्टंट करते एक नौजवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में ये युवक चलती ट्रेन को पकड़कर अपने पैरों को प्लेटफॉर्म पर रगड़ रहा था। इस वीडियो के बाद उस जब एक और स्टंट कर रहा था तो खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाया और उसके साथ बड़ी दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में इस शख्स का एक पैर और एक हाथ कट गया।

Read More: #SarkarOnIBC24 : महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान, कहा-‘हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं’ 

स्टंट कर पछता रहा है शख्स

अब यह शख्स बिस्तर पर पड़ा हुआ है। एक वीडियो में उसने पुलिसकर्मियों के सामने बताया कि मेरा जो वीडियो वायरल हुआ, वह मार्च महीने में बनाया गया था। अप्रैल महीने में स्टंट करने के दौरान मेरे साथ घटना हुई और मेरा एक पैर, एक हाथ कट गया। शख्स का वीडियो शेयर कर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह के स्टंट ना करें।

Read More: Jan Samasya Nivaran Shivir CG 2024 Date: समस्या बता मितान…तुरंत मिलही समाधान! 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट करने और उसका अंजाम भुगत चुके लोगों का वीडियो सिनेमा हॉल में दिखाए जाने की जरूरत है, जिससे लोग सबक सीख सकें। एक ने लिखा कि ऐसे लोगों का वीडियो खूब शेयर किया जाना चाहिए, जिससे लोगों को पता चले कि दुर्घटना ना होने तक जो लोग खुद को शेयर समझते हैं, वही एक दिन बिल्ली बन जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp