मुंबई में एक और कोरोना योद्धा ने तोड़ा दम, 52 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की मौत

मुंबई में एक और कोरोना योद्धा ने तोड़ा दम, 52 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की मौत

  •  
  • Publish Date - April 26, 2020 / 07:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में सबसे ज्यादा हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम अहम भूमिका निभा रहे 52 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल संदीप सुर्वे का निधन हो गया।

पढ़ें- सप्ताह में दो दिन टोटल लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को दी गई छूट

वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। संदीप पिछले पांच दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे। रविवार ने उन्होंने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई पुलिस ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में अब सिर्फ 5 .

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच में आएगी तेजी, राजधानी पहुंची 25 हजार रेप..

बता दें 25 अप्रैल को भी वकोला थाने के एक हेड कॉन्स्टेबल चंद्रकांत गनपत 57 वर्षीय ने दम तोड़ा था। चंद्रकांत भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण से लड़ रहे थे।

पढ़ें- कल शाम कोटा से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे छात्र, संभागवार ​अलग-अल…

आपको बता दें महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है और राज्य में अब तक 6817 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 301 लोगों की जान जा चुकी है।