अवैध फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके, 7 लोगों की मौत 4 घायल, मौके पर पहुंची NDRF टीम

अवैध फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके, 7 लोगों की मौत 4 घायल, मौके पर पहुंची NDRF टीम

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील के पास स्थित बरखवां गांव में अवैध रूप से संचालित एक फैक्ट्री में रविवार की दोपहर एक के बाद एक कई धमाके हुए। इस घटना में अभी तक 7 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। जबकि दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से शवों को निकालने के साथ ही आग बुझाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट में गिरफ्तार युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, SP, SHO सहित 15 पुलिसकर्…

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में रविवार को भी काम चल रहा था। आशंका है कि उस वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 30 लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक धमाका हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए और पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। अंदर काम कर रहे मजदूरों ने भागने का प्रयास तो किया, लेकिन आग की लपटों में बुरी तरह से घिर जाने की वजह से कुछ ही लोग बाहर निकल पाए। 

ये भी पढ़ें: kanpur encounter में बड़ा खुलासा: मुखबिर ने बताया पुलिस मारेगी छाप,…