Mulayam Singh Funeral: लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कल दुनिया को अलविदा कह दिया। मुलायम सिंह यादव ने सैफई की जिस जमीन से निकलकर देशभर में अपनी सियासी पहचान बनाई, उसी जमीन पर आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। इटावा के सैफई में मुलायम सिंह के आखिरी विदाई की तैयारियां शुरु हो गई हैं। इस दौरान नेता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। अंतिम संस्कार में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सैफई में ही हनुमान मंदिर के पीछे मुलायम सिंह यादव का अंत्येष्टि स्थल बनाया जाएगा।
Read More : बेहद खास महादेव का ‘महाकाल लोक’, तस्वीरों में देखिए खूबसूरत नजारा
हालांकि इस समय सैफई में सन्नाटा है। किसी को भरोसा नहीं हो रहा कि नेताजी नहीं रहे, लेकिन हकीकत यही है कि मुलायम सिंह जैसा सियासी सितारा अब कभी नजर नहीं आएगा। परिवार के लोगों के साथ ही पूरे गांव की आंखें नम हैं।मुलायम सिंह के निधन की खबर मिलते ही सैफई में मातम पसर गया। उनके घर पर लोगों का हुजूम जमा होने लगा। मुलायम सिंह को याद करके उनके रिश्तेदारों और दोस्तों की आखें भर आ रही हैं। आज दोपहर 3 बजे मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा।
‘जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है’… ये नारा यूं ही नहीं गूंजता था। 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले मुलायम सिंह यादव अपने संघर्ष से उस मुकाम तक पहुंचे, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। दंगल में दोगुने पहलवान को पटखनी देने वाले मुलायम ने सियासी दांव से विरोधियों को परास्त किया।