पलक्कड़ उपचुनाव में सतीशन के विरोध के चलते मुलरीधरन को नहीं दिया गया टिकट: माकपा

पलक्कड़ उपचुनाव में सतीशन के विरोध के चलते मुलरीधरन को नहीं दिया गया टिकट: माकपा

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 03:39 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 03:39 PM IST

पलक्कड़ (केरल), 31 अक्टूबर (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने विपक्षी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उसके वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन को उपचुनाव में पलक्कड़ विधानसभा सीट से टिकट इसलिए नहीं दिया गया, क्योंकि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी सतीशन इसके खिलाफ थे।

माकपा के राज्य सचिव एम.वी गोविंदन ने कहा कि कांग्रेस में मुरलीधरन सहित पांच से छह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और सतीशन नहीं चाहते कि वह विधानसभा पहुंचे।

गोविंदन ने दावा किया, “मैं सिर्फ पलक्कड़ से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में राहुल ममकूटथिल के चयन को लेकर राजनीति की व्याख्या कर रहा हूं, जबकि यहां की जिला कांग्रेस कमेटी ने मुरलीधरन के नाम का प्रस्ताव रखा था।”

कांग्रेस ने उनके दावे को खारिज कर दिया और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह के फैसले वह या सतीशन अकेले नहीं ले सकते।

उन्होंने कहा, “यह एक सामूहिक निर्णय था।”

गोविंदन ने यह भी कहा कि पलक्कड़ विधानसभा सीट के लिए चुनावी मुकाबला सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा(यूडीएफ) के बीच है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरे स्थान पर रहेगी।

भाषा नोमान माधव

माधव