मुकेश को नैतिकता के आधार पर अपने इस्तीफे के बारे में फैसला लेना चाहिए: माकपा नेता श्रीमती

मुकेश को नैतिकता के आधार पर अपने इस्तीफे के बारे में फैसला लेना चाहिए: माकपा नेता श्रीमती

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 04:49 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 04:49 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 25 सितंबर (भाषा) बलात्कार के एक मामले में माकपा विधायक एम. मुकेश की गिरफ्तारी के एक दिन बाद वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता पी. के. श्रीमती ने बुधवार को कहा कि मुकेश इस्तीफा दें या नहीं, यह उनपर निर्भर करता है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे निर्णय नैतिकता और औचित्य को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति की सदस्य और पार्टी के महिला संगठन ‘ऑल इंडियन डेमोक्रेटिक विमेन एसोसिएशन’ (एआईडीडब्ल्यूए) की वरिष्ठ नेता श्रीमती ने कहा कि ऐसी स्थितियों में किसी व्यक्ति को अपनी नैतिकता के अनुसार ‘उचित निर्णय’ लेना चाहिए।

पूर्व मंत्री ने कहा, ‘केवल वह (मुकेश) और पीड़िता ही जानते हैं कि क्या हुआ है। ऐसी स्थिति में, जब समाज में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है, तो मैं निर्णय उन पर छोड़ती हूं।’

कोच्चि में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक महिला अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज बलात्कार मामले में मंगलवार को मुकेश को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया था।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा