Donald Trump Oath Ceremony: मुकेश और नीता अंबानी ने की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी होंगे शामिल

Donald Trump Oath Ceremony: मुकेश और नीता अंबानी ने की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 06:53 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 08:30 PM IST

वाशिंगटन। Donald Trump Oath Ceremony:उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है।मिली जाकारी के अनुसार बताया गया कि, 18 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे अंबानी उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल थे, जिन्होंने कल शाम ट्रंप के साथ डिनर में भाग लिया था। बता दें कि, संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह कल, 20 जनवरी को होगा

Read More: Maan ki baat: PM मोदी ने किया “मन की बात” में रातापानी टाइगर रिजर्व का उल्लेख, CM डॉ. यादव बोले- सभी के लिए प्रेरणादायी है कार्यक्रम

वे शायद डिनर में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय थे, जहां उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जेडी और उषा वेंस ने भी उनसे मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अंबानी दंपति 20 जनवरी को ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुकेश अंबानी, जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ तस्वीरें खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध

सबसे अमीर भारतीय उस समय मौजूद थे जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 2017 में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के लिए हैदराबाद आई थीं। इवांका उस समय राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार थीं। फरवरी, 2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पिछली बार भारत आए थे, तब भी वह मौजूद थे। इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी सबसे बड़ी बेटी अरबेला रोज उन मशहूर हस्तियों में शामिल थी, जो मार्च, 2024 में गुजरात के जामनगर में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और मंगेतर राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय विवाह-पूर्व समारोह में शामिल हुए थे।

Read More: CM Dr Mohan Yadav News: तीन नए आपराधिक कानून वर्तमान समय की आवश्यकता और चुनौतियों के अनुरूप, केंद्र ने की एमपी सरकार की तारीफ़, सीएम डॉ यादव ने कही ये बात 

बताया गया कि, कई धनी दानदाताओं ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच और ‘वीआईपी’ सुविधा पाने के लिए ट्रंप की उद्घाटन समिति को अधिकतम 10 अमेरिकी डॉलर लाख का योगदान देने का संकल्प लिया है, लेकिन अंबानी परिवार को ट्रंप परिवार द्वारा व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है। ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह सितारों से भरा रहने का अनुमान है। राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ उनके पति, प्रथम महिला जिल बाइडन और ‘सेकेंड जेंटलमैन’ डग एमहॉफ, तथा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है।

Donald Trump Oath Ceremony: विश्व के तीन सबसे धनी व्यक्ति- प्रौद्योगिकी उद्यमी और ट्रंप के सबसे मुखर समर्थक एलन मस्क, अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को समारोह में प्रमुख स्थान मिलेगा। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं।

 

 

 

 

डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ समारोह कब है?

डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ समारोह 20 जनवरी 2025 को है, जहां वे संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ समारोह में कौन-कौन शामिल होगा ?

ट्रंप के इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के साथ-साथ दुनिया भर के नेता और कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी।

क्या डोनाल्ड ट्रम्प शपथ समारोह में कोई विशेष कार्यक्रम होंगे ?

हां, डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ समारोह के दौरान कई खास कार्यक्रम और प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प शपथ समारोह में कितने लोग उपस्थित होंगे?

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ समारोह में लाखों लोग वाशिंगटन डीसी में उपस्थित होंगे, जबकि अन्य कई लोग इसे टीवी और इंटरनेट के माध्यम से देखेंगे।