Mughal Garden now Amrit Udyan : देश के अलग-अलग राज्यों में शहरो, रेलवे स्टेशनों के नाम में हुए बदलाव के बीच अब केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। सरकार ने राष्ट्रपति भवन स्थित मशहूर मुग़ल गार्डन का नाम भी बदल दिया हैं। यह गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बता दे की अमृत उद्यान अपने ट्यूलिप्स के शानदार फूलोंकी वजह से मशहूर हैं। अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल होते हैं। अब उद्यान भी हर साल की तरह इस बार भी आम लोगों के लिए खुलने वाला है, जहां लोग ट्यूलिप और गुलाब के फूलों का दीदार कर सकेंगे। हर साल बड़े पैमाने पर देश भर के अलग-अलग राज्यों से सैलानी मुग़ल गार्डन का दीदार करने देश की राजधानी दिल्ली पहुँचते हैं।
Read more : भाजपा के लोग सोचते हैं कि पिछड़े लोग शूद्र हैं, अखिलेश यादव के बयान से मचा बवाल.
31 जनवरी से खुलेगा गार्डन
Mughal Garden now Amrit Udyan : हर साल अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है, जो अब 31 मार्च को खुलेगा और दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा।
Read more : आतंकवादी शहजाद अहमद का दिल्ली AIIMS में निधन, बटला हाउस एनकाउंटर मामले में काट रहा था सजा
ऐसे मिलेगा प्रवेश
Mughal Garden now Amrit Udyan : सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा। उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा। यह राष्ट्रपति भवन में उद्यान भवन की तरह होगा।
Read more : Forced sex with wife : जबरदस्ती सेक्स की कोशिश पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने गुस्से में आकर काट दिया..