MS Dhoni & Bravo Played Dandiya: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में जारी है। जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। देश और दुनिया के हजारों हस्तियां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की रस्मों में शामिल होने जामनगर पहुंचे हैं। फिल्मी सितारे, क्रिकेटर, बिजनेसमैन और तमाम बड़े लोगों से जामनगर भरा हुआ है। इस भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पत्नी संग इस समारोह में पहुंचे। धोनी ही नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, जहीर खान, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ड्वेन ब्रावो, टिम डेविड, ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन समेत देश और दुनिया के दर्जनों क्रिकेटरों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। 3 मार्च को भी ये इवेंट जारी रहेगा।
MS Dhoni & Bravo Played Dandiya: इस दौरान उनके पूर्व साथी ड्वेन ब्रावो भी जामनगर पहुंचे। ये दोनों दिग्गज साथ में डांडिया खेलते नजर आए।क्योंकि गुजरात में डांडिया काफी फेमस है। इन दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है। धोनी और ब्रावो इस कार्यक्रम में मौजूद क्रिकेट जगत के बड़े नामों में से एक हैं। इस बीच प्री-वेडिंग पार्टी का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है की एमएस धोनी ड्वेन ब्रावो और पत्नी साक्षी के साथ डांडिया खेल रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Dhoni, Sakshi, Bravo playing Dandiya at the Pre-Wedding of Anant Ambani. 👌
– A beautiful video…..!!!pic.twitter.com/dDUY3nppIb
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 3, 2024
Follow us on your favorite platform: