आज सुबह 11 बजे मोदी कैबिनेट की अहम बैठक, आर्थिक पैकेज-मजदूरों की समस्या पर होगा मंथन !

आज सुबह 11 बजे मोदी कैबिनेट की अहम बैठक, आर्थिक पैकेज-मजदूरों की समस्या पर होगा मंथन !

  •  
  • Publish Date - May 20, 2020 / 02:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली । आज सुबह 11 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण, लॉकडाउन पर मंथन करेंगे।

ये भी पढ़ें- घर के बाहर टल रही महिला के गले से चेन स्नेचिंग, लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद

केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण बैठक में मजदूरों के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। मीटिंग में आर्थिक पैकेज को लेकर भी मंथन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 78 नए मरीज मिले, बुधवार सुबह दो मौतों की पुष्टि

वहीं इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एक जून से देश में 200 नॉन AC ट्रेनें चलेंगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया है। रेलमंत्री के मुताबिक टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नान AC ट्रेनें चलाई जाएंगी और इसके लिए आनलाइन टिकट उपलब्ध होगा। जल्दी ही इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि फिलहाल देश में कुल 15 जोड़ी यानी 30 ट्रेनें चलाईं जा रही है। ये सभी ट्रेनें फुल AC है और बेहद सुरक्षात्मक और कड़ी शर्तों के साथ चलाई जा रही है। लेकिन फुल AC ट्रेनों का किराया काफी ज्यादा होता था, वहीं सीट से ज्यादा लोगों के टिकट की बुकिंग भी नहीं होती थी, ऐसे में अब 200 ट्रेनों के चलाने के ऐलान के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा और बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।