Supriya Sule Slams Air India: एयर इंडिया पर भड़कीं सांसद सुप्रिया सुले, उड्डयन मंत्री से कर दी बड़ी मांग

Supriya Sule Slams Air India: NCP सांसद सुप्रिया सुले ने उड़ानों में लगातार हो रही देरी के चलते एयर इंडिया के खिलाफ नाराजगी जाहित की हैं।

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 01:47 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 01:55 PM IST
Supriya Sule Slams Air India/ Image Credit: Supriya Sule X Handle

Supriya Sule Slams Air India/ Image Credit: Supriya Sule X Handle

HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया के खिलाफ नाराजगी जाहित की हैं।
  • सांसद सुले ने एयरलाइन पर "अविराम देरी" का आरोप लगाया है।
  • सांसद सुले ने इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की।

नई दिल्ली: Supriya Sule Slams Air India: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने उड़ानों में लगातार हो रही देरी के चलते एयर इंडिया के खिलाफ नाराजगी जाहित की हैं। सांसद सुले ने एयरलाइन पर “अविराम देरी” का आरोप लगाते हुए कहा कि यात्री प्रीमियम किराया चुका रहे हैं, फिर भी उन्हें समय पर सेवा नहीं मिल रही है। उन्होंने इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें: Crime: छात्रा को पहले अपने कमरे में बुलाया.. फिर दरवाजा बंद कर ऐसा काम करने लगा प्रोफेसर, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

सुप्रिया सुले सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Supriya Sule Slams Air India: सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “एयर इंडिया की उड़ानें लगातार देरी से चल रही हैं – यह अस्वीकार्य है! हम प्रीमियम किराया चुकाते हैं, फिर भी उड़ानें कभी समय पर नहीं होतीं। पेशेवर, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक – सभी को इस निरंतर कुप्रबंधन का सामना करना पड़ता है। नागरिक उड्डयन मंत्री से अपील करती हूं कि वे इस पर कार्रवाई करें और एयर इंडिया को जवाबदेह ठहराएं।”

सांसद ने बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 में यात्रा कर रही थीं, जो 1 घंटे 19 मिनट की देरी से रवाना हुई। उन्होंने इसे एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार हो रही देरी का हिस्सा बताया और इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “यह अस्वीकार्य है. माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से अनुरोध करती हूं कि वे एयर इंडिया जैसी एयरलाइनों को उनकी बार-बार की देरी के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए सख्त नियम लागू करें और यात्रियों को बेहतर सेवा मानक सुनिश्चित करें।”

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan Notice From Raipur Court: रायपुर कोर्ट से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को नोटिस, 29 मार्च को होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला 

एयर इंडिया ने दिया जवाब

Supriya Sule Slams Air India: सुप्रिया सुले की आलोचना के जवाब में एयर इंडिया ने देरी के लिए खेद जताया और इसे “नियंत्रण से बाहर परिचालन संबंधी मुद्दों” का परिणाम बताया।

एयरलाइन ने कहा, “आदरणीय मैडम, हम समझते हैं कि उड़ानों में देरी बेहद निराशाजनक हो सकती है। हालांकि, कभी-कभी हमारे नियंत्रण से बाहर परिचालन संबंधी समस्याएं होती हैं, जो उड़ानों के कार्यक्रम को प्रभावित कर सकती हैं। आपकी मुंबई जाने वाली उड़ान आज शाम एक घंटे की देरी से रवाना हुई। हम आपके धैर्य और समझदारी की सराहना करते हैं।”