MP Shambhavi Choudhary donated her entire salary for the education of girls: समस्तीपुर: बिहार: केंद्र और राज्य की सरकारें बेटियों की शिक्षा के लिए कई तरह की सार्वजनिक योजनाएं संचालित करती है। सरकारों का प्रयास होता हैं कि किसी भी वजह से पढ़ाई में पिछड़ रही बेटियों को इन योजनाओं से प्रोत्साहन मिले और वह प्राथमिक शिक्षक के साथ ही उच्च शिक्षा पाकर देश और समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
वही सरकारों के इन्ही प्रयासों से इतर बिहार राज्य की युवा महिला सांसद ने एक अनोखा ऐलान किया है। लोक जनशक्ति पार्टी की युवा सांसद शाम्भवी चौधरी ने ऐलान किया हैं कि बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए वह अपने पांच वर्षों की सैलरी इस दिशा में खर्च करेंगी। सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल के वेतन दान करेंगी।
कौन है शाम्भवी चौधरी?
MP Shambhavi Choudhary donated her entire salary for the education of girls शाम्भवी चौधरी लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद बनी हैं। वह समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। शाम्भवी शिक्षा और बेटियों के उत्थान के लिए अक्सर प्रयासरत रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनकी तारीफ कर चुके है। शाम्भवी चौधरी को एनडीए का सबसे युवा सांसद बताया जाता हैं। शाम्भवी ने बताया कि, वह अपने वेतन का इस्तेमाल ‘पढ़ेगा समस्तीपुर तो बढ़ेगा समस्तीपुर’ नाम के अभियान में करेंगी।
जयपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
35 mins ago