#SarkarOnIBC24: लोकसभा में सांसद संतोष पांडेय ने उठाया 'Mahadev Satta App' का मुद्दा, भूपेश बघेल और राहुल गांधी को जमकर घेरा... | MP Santosh Pandey on Mahadev Satta App

#SarkarOnIBC24: लोकसभा में सांसद संतोष पांडेय ने उठाया ‘Mahadev Satta App’ का मुद्दा, भूपेश बघेल और राहुल गांधी को जमकर घेरा…

MP Santosh Pandey on Mahadev Satta App: लोकसभा में सांसद संतोष पांडेय ने उठाया 'Mahadev Satta App' का मुद्दा, भूपेश बघेल और राहुल गांधी को जमकर घेरा...

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2024 / 11:55 PM IST
,
Published Date: July 2, 2024 11:55 pm IST

MP Santosh Pandey on Mahadev Satta App: नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा में पहले सत्र में, पहले दिन से ही पक्ष-विपक्ष के तेवर से ये साफ हो गया था कि इस बार किसी के लिए भी कार्यकाल आसान नहीं रहेगा। सोमवार को सदन में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी ने अपनी पहली स्पीच दी। अपने 90 मिनिट से ज्यादा के भाषण में राहुल ने किसान, MSP, मणिपुर, NEET जैसे मुद्दों पर तो बात की ही साथ ही हिंसक हिंदू जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए बीजेपी पर हिंसा और भय फैलाने का गंभीर आरोप लगाया। जिस पर मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर जवाब दिया। वो भी अपने चिर परिचित अंदाज में खासतौर पर पहली बार नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी उनके निशाने पर रहे।

Read more: #SarkarOnIBC24: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़, 100 से ज्यादा मौत… काल के गाल में समाए लोगों का आखिर गुनहगार कौन?

सोमवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी स्पीच की शुरूआत भगवान शिव की फोटो दिखाते हुए की, PM मोदी पर भय और हिंसा फैलाने के गंभीर आरोप लगाते हुए, भगवान शिव और गुरूनानक देव से अभय की प्रेरणा लेने का जिक्र किया, साथ ही ‘हिंसक हिंदू’ वाला बयान देकर देशव्यापी बहस छेड़ दी। मंगलवार को संसद में सदन के नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की तुलना बच्चे से करते हुए, कांग्रेस को फर्जी जीत के जश्न में डूबी पार्टी करार देते हुए करारा जवाब दिया। कल राहुल के बयान के दौरान PM,गृहमंत्री,रक्षामंत्री,कृषि मंत्री को ने बीच में उठकर, अपनी बात कही तो आज PM मोदी के संबोधन के दौरान पूरे समय विपक्ष NEET परीक्षा, अग्निवीर, मणिपुर को न्याय दो के नारे लगाते हुए शोर-शराबा और हंगामा करता नजर आया।

एक तरफ सदन में राहुल गांधी और PM मोदी के बीच तीखा वार-पलटवार हुआ तो राहुल गांधी के शिवजी का चित्र दिखाने और हिंसक हिंदू वाले बयान पर बीजेपी नेताओं का करारा प्रहार जारी रखा। मंगलवार को राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने, छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप का जिक्र करते हुए, पूर्व CM भूपेश बघेल और राहुल गांधी को जमकर घेरा, पांडे ने सदन में कहा कि आपके पूर्व मुख्यमंत्री ने महादेव के नाम पर 6 हजार करोड़ रु से ज्यादा का सट्टा ऐप घोटाला किया जिसके जवाब में जनता ने पहले राज्य की सत्ता से हटाया फिर लोकसभा चुनाव में निपटाया। जिसके जवाब में पूर्व CM भूपेश बघेल ने, महादेव एप सट्टा मामले में लुक आउट सर्कुलर पर गिरफ्तारी ना होने पर डबल इंजन की सरकार पर सवाल उठाया।

Read more: PM Modi Ne Congress MP ko Pilaya Pani : वेल में आकर नारेबाजी कर रहे थे विपक्षी नेता, तभी पीएम मोदी ने इस कांग्रेस सांसद कुछ ऐसा, देखकर सभी रह गए हैरान 

MP Santosh Pandey on Mahadev Satta App: सदन से लेकर सड़क तक कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की तो कांग्रेस ने राहुल के बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप लगाया। कुल मिलाकर बीजेपी ने सोमवार को राहुल गांधी के भाषण में फर्जी हिंदू और हिंसक हिंदू वाले हिस्से पर विरोध-प्रदर्शन कर कल के वार पर तगड़ा प्रहार किया है। तो दूसरी तरफ लगातार हंगामा कर विपक्ष ने भी लोकसभा में संख्याबल के बूते अपनी मौजूदगी, अपनी ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सवाल है अभी तो 18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है। 2 दिनों में पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच सदन से लेकर सड़क तक देशभर में बने माहौल को कैसे देखा जाए?

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp