MP Salary Increase Notification: बढ़ गई सांसदों की तनख्वाह और पेंशन!.. सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, देखें कितना फ़ीसदी इजाफा

यह परिवर्तन संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत किया गया है। यह आयकर अधिनियम, 1961 में उल्लिखित लागत मुद्रास्फीति सूचकांक पर आधारित है। संशोधित वेतन और भत्ते 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगे।'

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 05:20 PM IST
MP Salary Increase Notification

MP Salary Increase Notification || Image- Sansad TV

HIGHLIGHTS
  • सांसदों का वेतन ₹1,00,000 से बढ़ाकर ₹1,24,000 प्रति माह हुआ।
  • पूर्व सांसदों की पेंशन ₹25,000 से बढ़ाकर ₹31,000 कर दी गई।
  • दैनिक भत्ता ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 करने की अधिसूचना जारी।

MP Salary Increase Notification: नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोत्तरी को हरी झंडी मिल गई है। इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

Read Also: President Droupadi Murmu CG Visit : छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया.. राष्ट्रपति मुर्मू के शब्दों पर विधायकों ने थपथपाई मेज, सीएम साय बोले- हम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबद्ध 

MP Salary Increase Notification: इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि, ‘संसदीय कार्य मंत्रालय के निर्णय के अनुसार: सांसदों का वेतन ₹1,00,000 प्रति माह से बढ़ाकर ₹1,24,000 कर दिया गया है। दैनिक भत्ता ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन ₹25,000 प्रति माह से बढ़ाकर ₹31,000 कर दी गई है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से संसद सदस्यों और पूर्व सदस्यों के वेतन, दैनिक भत्ता, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में वृद्धि को आधिकारिक रूप से अधिसूचित कर दिया है। यह परिवर्तन संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत किया गया है। यह आयकर अधिनियम, 1961 में उल्लिखित लागत मुद्रास्फीति सूचकांक पर आधारित है। संशोधित वेतन और भत्ते 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगे।’

सांसदों के वेतन में कितनी बढ़ोतरी की गई है?

सांसदों का वेतन ₹1,00,000 प्रति माह से बढ़ाकर ₹1,24,000 कर दिया गया है।

पूर्व सांसदों की पेंशन में क्या बदलाव हुआ है?

पूर्व सांसदों की पेंशन ₹25,000 प्रति माह से बढ़ाकर ₹31,000 कर दी गई है।

नए वेतन और भत्ते कब से लागू होंगे?

संशोधित वेतन, भत्ते और पेंशन 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होंगे।