LIVE NOW
Women Reservation Bill Live Update : 19 सितंबर का दिन बन गया ऐतिहासिक, महिला आरक्षण बिल पर बोली सांसद हेमा मालिनी, जानें क्या कहा…

Today News Parliament Special Session Live Update: लोकसभा की कार्यवाही 20 सितंबर तक स्थगित

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 08:07 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 01:44 PM IST

Women's Reservation Bill passed in Lok Sabha

The liveblog has ended.

Reactions On Women Reservation Bill Live Update : 19 सितंबर ऐतिहासिक बन गया है क्योंकि नई संसद में पहला बिल- महिला आरक्षण बिल आज पेश किया गया और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही पारित हो जाएगा। फिलहाल हम सिर्फ 81 (महिला) सांसद हैं, इस बिल के बाद हमारी संख्या 181 के आसपास हो जाएगी…: महिला आरक्षण बिल पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी, मुंबई

बहुप्रतीक्षित महिला आरक्षण बिल मंगलवार (19 सितंबर) को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। सरकार ने इसे ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ बिल के रूप में पेश किया।  केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल को सदन में पेश करते हुए बताया कि इसमें क्या-क्या प्रावधान हैं।

बिल के लोकसभा में पारित होने की संभावना है, क्योंकि सदन में सरकार के पास बहुमत है और कई विपक्षी दलों ने भी विधेयक का समर्थन किया है. महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से लेकर कई महिला नेताओं और अन्य नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइये जानते हैं कि किसने क्या कहा?

महिला आरक्षण बिल पर सोनिया गांधी, राबड़ी देवी और आतिशी का रिएक्शन

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा, ”यह अपना (विधेयक) है.” बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”महिला आरक्षण के अंदर वंचित, उपेक्षित, खेतिहर और मेहनतकश वर्गों की महिलाओं की सीटें आरक्षित हों. मत भूलो, महिलाओं की भी जाति है. अन्य वर्गों की तीसरी/चौथी पीढ़ी की बजाय वंचित वर्गों की महिलाओं की अभी पहली पीढ़ी ही शिक्षित हो रही है, इसलिए इनका आरक्षण के अंदर आरक्षण होना अनिवार्य है । इसी के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस बिल का समर्थन किया है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

The liveblog has ended.