Women's Reservation Bill passed in Lok Sabha
जबलपुर- एकलव्य हॉस्टल में फ़ूड पॉइज़निंग का मामला
IBC24 की ख़बर का असर
एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल गीता साहू सस्पैंड
फ़ूड टेस्टर हॉस्टल अधीक्षक ज्योति बाला गोल्हानी भी सस्पैंड
बॉयज हॉस्टल अधीक्षक मोहन पटेल भी किए गए सस्पैंड
प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर कलेक्टर सौरभ सुमन की कार्यवाही
हॉस्टल में दूषित भोजन परोसने से बीमार हुए थे 200 बच्चे
अम्बिकापुर-
संभागस्तरीय ओलम्पिक खेल कूद प्रतियोगिता से उपमुख्यमंत्री ने बनाई दूरी
जिला प्रशासन के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नही किये जाने पर कार्यक्रम में नही हुए शामिल,
आज शाम टीएस सिंह देव कार्यक्रम के थे मुख्य अतिथि,
मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर दी जानकारी,
जिला प्रशासन कर रहा है संभागस्तरीय ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन,
गांधी स्टेडियम में हो रहा है संभाग स्तरीय छग ओलंपिक प्रतियोगिता
अम्बिकापुर-
जिला प्रशासन से बेहद नाराज हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव,
जिला प्रशासन नही कर रहा प्रोटोकॉल का पालन,
बार बार संदेश भेजे जाने के बाद भी नही हो रहा प्रोटोकॉल का पालन,
मान सम्मान से समझौता नही हो सकता,
1 बार बोला 2 बार बोला 10 बार बोला फिर भी जिला प्रशासन नही समझ रहा तो हम लोग इतने गैर सम्मान वाले लोग नही,
आमंत्रण कार्ड में कांग्रेस के सीनियर पदाधिकारियो के नाम छापने में प्रोटोकॉल का पालन नही किये जाने का लगाया आरोप,
संभागस्तरीय ओलम्पिक प्रतियोगिता के लिए छपवाया गया था आमंत्रण कार्ड,
टीएस सिंह देव थे मुख्य अतिथि
भोपाल-
कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ कार्यक्रम कल....
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने का शुभारंभ करेंगे....
कृषकों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिये मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू......
योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिये 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं.....
50 % राशि सरकार और 50 % राशि कृषक या कृषक समूह वहन करेगा....
योजना के पहले वर्ष में 10 हजार पम्प के लिये लक्ष्य रखा गया है....
योजना 2 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी.....
हमने असम में मदरसे बंद कर दिए, हमने कहा कि लड़कियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करनी चाहिए...असम में कुल 1500 मेडिकल सीटें हैं और 285 सीटों पर मुस्लिम बच्चे पढ़ रहे हैं इसलिए हम सशक्तिकरण की बात करते हैं। अगर ये छात्र मदरसों में पढ़ते तो ये 285 छात्र कभी डॉक्टर नहीं बन पाते, इसलिए हमें तुष्टिकरण नहीं करना चाहिए, हमें लोगों को सही दिशा दिखानी चाहिए, यही एक राजनेता का कर्तव्य है...जिस तरह से छत्तीसगढ़ में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है, यह देश के लिए अच्छा नहीं है... अगर शिक्षित लोग स्वयं धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लेते हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन चिकित्सा सुविधाओं और शिक्षा की पेशकश करके, गरीब लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए लालच नहीं दिया जाना चाहिए, यह पाप है: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा, रायपुर
#WATCH हमने असम में मदरसे बंद कर दिए, हमने कहा कि लड़कियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करनी चाहिए...असम में कुल 1500 मेडिकल सीटें हैं और 285 सीटों पर मुस्लिम बच्चे पढ़ रहे हैं इसलिए हम सशक्तिकरण की बात करते हैं। अगर ये छात्र मदरसों में पढ़ते तो ये 285 छात्र कभी डॉक्टर नहीं… pic.twitter.com/CNa8LyCz53
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
पूर्व लोकसभा स्पीकर और सांसद सुमित्रा महाजन का बयान
नई संसद में पहला बिल महिलाओं को क्षमतावान बनाने के लिए पेश हुए है ,
इस बिल को जो नाम दिया गया है वह एक मां की क्षमता बढ़ाने वाला है
वन नेशन वन इलेक्शन को कहा की नई संसद में इस बिल को भी मंजूरी मिलना चाहिए
बार-बार आचार संहिता और चुनाव में काफी खर्च होता हैं
इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि अच्छा है इकट्ठे आए हैं लेकिन देश की भलाई की बात सोचते तो अच्छा होता ,
लेकिन कोई सत्ता के लिए गठबंधन बनाएं तो उसमें कोई मतलब नहीं ।
भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है। समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई! देश की आधी आबादी को उनका हक देने तथा भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत व सहभागी बनाने वाला यह कालजयी निर्णय 'विकसित भारत' के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है।
समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई!
देश की आधी आबादी को उनका… https://t.co/9pTR4UGfDW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2023
यह बिल बहुत पहले लागू होना चाहिए था। यह बिल भी 2029 में लागू होगा। ये बिल लेकर आ गए और इसे सालों बाद लागू करेंगे, यह मुझे सही नहीं लगता। अगर सरकार की मंशा सही होती तो वे सभी लोगों से बात करके इसे तुरंत लागू कर सकते थे। सभी दलों की सहमति है फिर भी इसे 6-7 साल बाद लागू करने का तुक नहीं समझ आया: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, जयपुर
#WATCH ...यह बिल बहुत पहले लागू होना चाहिए था। यह बिल भी 2029 में लागू होगा। ये बिल लेकर आ गए और इसे सालों बाद लागू करेंगे, यह मुझे सही नहीं लगता। अगर सरकार की मंशा सही होती तो वे सभी लोगों से बात करके इसे तुरंत लागू कर सकते थे। सभी दलों की सहमति है फिर भी इसे 6-7 साल बाद लागू… pic.twitter.com/ksPnxZ4Vhh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
रायपुर ब्रेकिंग
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा का बयान,
लूट , भ्रष्टाचार और घोटाले की पोल न खुले इसलिए भूपेश ने CBI बैन कर रखा है ,
भाजपा में हर चेहरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टक्कर का,
G20 से मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया भूपेश एक ओर इसे फिजूलखर्ची कहते हैं दूसरी ओर पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी फोटो लगाए हुए हैं,
मुझे बहुत खुशी है कि महिला आरक्षण विधेयक आया लेकिन मुझे कसक है कि इसमें पिछड़ी जाति, SC, ST के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर उन्हें नहीं मिलेगा तो मुझे डर है कि यह 33% आरक्षण उस वर्ग को चला जाएगा जो बस मनोनीत से होंगे...मैंने प्रधानमंत्री मोदी को इसे लेकर चिट्ठी लिखी है: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, भोपाल
#WATCH मुझे बहुत खुशी है कि महिला आरक्षण विधेयक आया लेकिन मुझे कसक है कि इसमें पिछड़ी जाति, SC, ST के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर उन्हें नहीं मिलेगा तो मुझे डर है कि यह 33% आरक्षण उस वर्ग को चला जाएगा जो बस मनोनीत से होंगे...मैंने प्रधानमंत्री मोदी को इसे लेकर चिट्ठी लिखी… pic.twitter.com/1l5lgXalC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
इन्दौर : महिला आरक्षण बिल को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान ,
संसद में महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर बिल पास हुआ है,
मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने इस बिल के लिए इतना शुभ दिन चुना ।
हमारे देश मे महिलाओं को सम्मान देते है , उन्हें सीता , गीता , दुर्गा, लक्ष्मी , सरस्वती कहते है उनकी पूजा करते है
यह बिल देश को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा,
कांग्रेस सिर्फ श्रेय लेना जानती है गरीबी हटाने की बात कही थी
गरीबी हटी नही ,
कांग्रेस सिर्फ कहती है हम कहते भी है और करते भी है ,
जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए है
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि जब देश दिवाली, ईद, क्रिसमस के त्यौहार एक दिन बन सकता है तो चुनाव एक दिन क्यों नहीं हो सकते
कांग्रेस की जनआक्रोश रैली को बताया माथा फोड़ो और माफी मांगों यात्रा क्यो की 15 महीने में किसान ,युवा , रोजगार के लिए कुछ कर नही पाए
आज फिर एक नए इतिहास का सृजन लोकसभा में हुआ। आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, कल उस पर चर्चा होगी। देश की बहनों-बेटियों के कल्याण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाया गया यह एक बड़ा कदम है: महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली
#WATCH आज फिर एक नए इतिहास का सृजन लोकसभा में हुआ। आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, कल उस पर चर्चा होगी। देश की बहनों-बेटियों के कल्याण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाया गया यह एक बड़ा कदम है: महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,… pic.twitter.com/wW3Qfrdv50
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
भोपाल
कांग्रेस के आज नहीं पहुंचे जनआक्रोश के रथ
बारिश और रथ तैयार नहीं होने के चलते रथ नहीं पहुंचे
आज गणेश चतुर्थी पर मुहूर्त के कारण आज निकली यात्रा
आननफानन मे नेताओं ने खुद तैयार करवाए रथ
देर रात या फिर कल तक मौके पर पहुंचेंगे रथ
कर्नाटक से बुलवाए गए हैं कांग्रेस के 7 रथ
बारिश और रथ तैयार नहीं होने के चलते रथ नहीं पहुंचे
आज गणेश चतुर्थी पर मुहूर्त के कारण आज निकली यात्रा
आननफानन मे नेताओं ने खुद तैयार करवाए रथ
देर रात या फिर कल तक मौके पर पहुंचेंगे रथ
कर्नाटक से बुलवाए गए हैं कांग्रेस के 7 रथ
भारत की सभी महिलाएं बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री मोदी की आभारी हैं। इतनी सारी सरकारों ने हमसे वादा किया लेकिन कोई भी इसे सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर सका...अब विपक्ष चिल्ला रहा है कि यह उनका विचार है, अगर वे इसे लागू नहीं कर सकते तो वे किस विचार के बारे में बात कर रहे हैं: पश्चिम बंगाल बीजेपी विधायक और महासचिव अग्निमित्रा पॉल, कोलकाता
हमने रोजगार की स्कीम निकाले है
भूपेश बघेल को सलाह देता हूं की बेरोजगार भत्ता की जगह रोजगार दें उनके लिए योजनाएं लाएं ,
तेलंगाना ने घोषणा किया महिलाओं की बैंक में ढाई हजार रुपया डालेंगे मैं उसका स्वागत करता हूं छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है , यहां पर भी इसकी घोषणा करना चाहिए ,
राजीव गांधी के नाम योजना शुरू करते हो प्रधानमंत्री के नाम पर आपत्ति है
भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो चुनाव के समय राहुल गांधी सोनिया गांधी को राम लला का दर्शन कराने ले जाएं ,
पहली बार छत्तीसगढ़ आया हूं, दो जगह परिवर्तन यात्रा में शामिल हुआ हूं
लोग परिवर्तन के मूड में है , आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की लहर दिखेगी
आज महिला आरक्षण बिल को केबिनेट में मंजूरी दी है जो पास भी हो जाएगा ऐसा लगता है
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम का आभार
बेरोजगार भत्ता की जगह के रोजगार देने चाहिए
महिला सशक्तिकरण हमेशा PM मोदी की प्राथमिकता में रहा है
महिला आरक्षण से हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित होगी
महिलाओं का आरक्षण मामला न भूतों न भविष्यति जैसा है: CM धामी
खुरई में आयोजित जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे CM धामी
समाजवादी पार्टी और जो तथाकथित घमंडिया है, ये सब एक-दूसरे के दुश्मन है। ये होड़ लगाते हैं कौन क्या बोलने वाला है। PM मोदी एक कदम आगे बढ़ते हैं और एजेंडा तय होता है, उस एजेंडे पर यह पूरा विपक्ष चलता है। एजेंडा तय है महिला आरक्षण, अभी तक इन्हें इसका सपना क्यों नहीं आया था? मोदी जी तो सपना पूरा करने जा रहे हैं: महिला आरक्षण बिल पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा, दिल्ली
आज का दिन यादगार भी है और ऐतिहासिक भी है: राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
#WATCH आज का दिन यादगार भी है और ऐतिहासिक भी है: राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/fY0b4mUt1u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
नए संसद भवन में आने के बाद मुझे खुशी और अभिमान हुआ। इस स्वाधीन भारत के लोकतंत्र का मंदिर है उसमें बैठकर लोकतंत्र को मजबूत करने का मौका मिलेगा। हम सबको बहुत खुशी है कि हमें यह देखने को मिला और भारत के इतिहास में यह महत्वपूर्ण है: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
महिला आरक्षण बिल पर काफी चर्चा हुई हैं, बहुत वाद-विवाद भी हुए हैं। अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में कई बार महिला आरक्षण बिल पेश किया गया लेकिन बिल को पारित कराने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं था और इस कारण यह सपना अधूरा रह गया। ईश्वर ने शायद ऐसे कई कामों के लिए मुझे चुना है। कल ही कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं..हमारी सरकार आज दोनों सदनों में महिलाओं की भागीदारी पर एक नया बिल ला रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज जब हम नए संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं, जब संसदीय लोकतंत्र का 'गृह प्रवेश' हो रहा है, तब यहां पर आज़ादी की पहली किरण का साक्षी है और जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा - पवित्र सेंगोल - ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है ...इसलिए हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज संवत्सरी भी मनाई जाती है, यह एक अद्भुत परंपरा है। आज वह दिन है जब हम कहते हैं 'मिच्छामी दुक्कड़म', इससे हमें किसी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगने का मौका मिलता है जिसे हमने जानबूझकर या अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मैं संसद के सभी सदस्यों और देश की जनता से भी 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहना चाहता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुंबई: अभिनेता सोनू सूद ने अपने घर पर गणपति पूजा की।
#WATCH मुंबई: अभिनेता सोनू सूद ने अपने घर पर गणपति पूजा की।#GaneshChaturthi pic.twitter.com/D9O9wiroFl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
चंद्रयान-3 की गगन चूमी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत की अध्यक्षता में G20 का असाधारण आयोजन विश्व में इच्छित प्रभाव प्राप्त करने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया। इसी आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र का प्रतीक नए संसद भवन का शुभारंभ हुआ है: पीएम मोदी
#WATCH चंद्रयान-3 की गगन चूमी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत की अध्यक्षता में G20 का असाधारण आयोजन विश्व में इच्छित प्रभाव प्राप्त करने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया। इसी आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र का प्रतीक नए संसद भवन का शुभारंभ… pic.twitter.com/M3ZuRl8oTZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
आज हमारे लोकतांत्रिक इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण दिन है जब हम नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू कर रहे हैं। हमें इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने का अवसर मिला है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं: नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही से पहले स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली
#WATCH आज हमारे लोकतांत्रिक इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण दिन है जब हम नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू कर रहे हैं। हमें इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने का अवसर मिला है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं: नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही से पहले स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली pic.twitter.com/yRKRy7Zo6x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
दिल्ली: संसद के नए भवन में कांग्रेस सांसद जब प्रवेश कर रहे थे उसी समय कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अपने हाथ में भारत का संविधान लिए हुए थे।
#WATCH दिल्ली: संसद के नए भवन में कांग्रेस सांसद जब प्रवेश कर रहे थे उसी समय कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अपने हाथ में भारत का संविधान लिए हुए थे। pic.twitter.com/qIp0ZkVPFE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
पुराने संसद भवन की विदाई हो चुकी है जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है। मुझे संसद के दोनों सदनों में जाने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। नए संसद की शुरूआत आज से की जा रही है जिसका BSP दिल से स्वागत करती है और आज इस नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा जिसके पक्ष में BSP सहित कई पार्टियां अपना मत देंगी। BSP ने महिला आरक्षण बिल को हमेशा समर्थन दिया है इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है उनमें से SC/ST/OBC वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करना चाहिए... अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन वर्गों के साथ नाइंसाफी होगी... अगर ऐसा नहीं भी हुआ तब भी BSP पार्टी आज पेश होने वाले महिला आरक्षण बिल का समर्थन करेगी: बसपा प्रमुख मायावती
जबलपुर। एकलव्य छात्रावास में फ़ूड पॉइज़निंग का मामला। हॉस्टल में धरने पर बैठे छात्र। पैरेंट्स ने किया हॉस्टल का घेराव। प्रिंसिपल को हटाने की कर रहे मांग। छात्रों का आरोप- खाना खराब होने की शिकायत के बावजूद खिलाया गया दूषित भोजन। बिना टेस्ट किए बच्चों को परोसा गया दूषित भोजन। हॉस्टल पहुंचा खाद विभाग का अमला। खाने और राशन के सैंपल किए जा रहे ज़ब्त।
महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई में पूजा की।
#WATCH महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई में पूजा की। pic.twitter.com/munF6pKlqQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
छिंदवाड़ा। MLA मोनिका बट्टी ने ज्वाइन की भाजपा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के है पूर्व MLA
मनमोहन शाह भट्टी की बेटी हैं मोनिका भट्टी
अखिल भारतीय गोंडवाना की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर किया भाजपा ज्वाइन
CM शिवराज ने मोनिका बट्टी को भाजपा ज्वाइन कराया
उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के सागर जिले पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं।
1977 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में लगभग 50,000 बच्चे इंसेफेलाइटिस से पीड़ित होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी 2018 से लगातार इसमें कमी आई है और आज की स्थिति यह है कि उत्तर प्रदेश में हम इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह से समाप्त करने में सफल हुए हैं: 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत 1359 आंगनवाड़ी केंद्रों और 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में आए, अब हमें इसमें पीछे नहीं रहना है... अभी जब G 20 में विश्व के मेहमान आए मैंने वहां नालंदा की तस्वीर रखी थी, जब मैं दुनिया के नेताओं को कहता था कि 1500 साल पहले मेरे देश में उत्तम से उत्तम विश्वविद्यालय हुआ करती थी तो वे सुनते ही रह जाते थे।"
संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल, एक प्रकार से हमारी भवानाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी के पूर्व यह खंड एक तरह से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। आजादी के बाद में संविधान सभा की बैठकें यहां हुईं और संविधान सभा की बैठकों के द्वारा गहन चर्चा के बाद हमारे संविधान ने यहां आकार लिया। यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतर किया। उस प्रक्रिया का साक्षी यह सेंट्रल हॉल है। इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया। इस एतिहासिक अवसरों पर आजादी के बाद अनेक अवसर आए जब दोनों सदनों के मिलकर भारत के भाग्य को गणने के लिए सहमती बनाई। 1952 में करीब 42 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में संबोधित किया है। हमारे राष्ट्रपति महोदयों द्वारा 86 बार संबोधित किया गया... दोनों सदनों ने मिलकर करीब 4000 क़ानून पास किए हैं।
इस अवसर का लाभ उठाते हुए, बिना किसी मलाल के और बिना कुछ कहे, मैं कहना चाहुंगा कि मैं इस मंच पर खड़ा होकर उत्साहित महसूस कर रहा हूं, जिसने दिग्गजों की आकाशगंगा के बीच ऐतिहासिक घटनाओं और कई महत्वपूर्ण घटनाओं का कारवां देखा है: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है
Reactions On Women Reservation Bill Live Update : 19 सितंबर ऐतिहासिक बन गया है क्योंकि नई संसद में पहला बिल- महिला आरक्षण बिल आज पेश किया गया और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही पारित हो जाएगा। फिलहाल हम सिर्फ 81 (महिला) सांसद हैं, इस बिल के बाद हमारी संख्या 181 के आसपास हो जाएगी…: महिला आरक्षण बिल पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी, मुंबई
#WATCH 19 सितंबर ऐतिहासिक बन गया है क्योंकि नई संसद में पहला बिल- महिला आरक्षण बिल आज पेश किया गया और मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही पारित हो जाएगा। फिलहाल हम सिर्फ 81 (महिला) सांसद हैं, इस बिल के बाद हमारी संख्या 181 के आसपास हो जाएगी…: महिला आरक्षण बिल पर भाजपा सांसद हेमा… pic.twitter.com/xnAXUzmrkF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
बहुप्रतीक्षित महिला आरक्षण बिल मंगलवार (19 सितंबर) को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। सरकार ने इसे ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ बिल के रूप में पेश किया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल को सदन में पेश करते हुए बताया कि इसमें क्या-क्या प्रावधान हैं।
बिल के लोकसभा में पारित होने की संभावना है, क्योंकि सदन में सरकार के पास बहुमत है और कई विपक्षी दलों ने भी विधेयक का समर्थन किया है. महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी से लेकर कई महिला नेताओं और अन्य नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। आइये जानते हैं कि किसने क्या कहा?
महिला आरक्षण बिल पर सोनिया गांधी, राबड़ी देवी और आतिशी का रिएक्शन
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा, ”यह अपना (विधेयक) है.” बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”महिला आरक्षण के अंदर वंचित, उपेक्षित, खेतिहर और मेहनतकश वर्गों की महिलाओं की सीटें आरक्षित हों. मत भूलो, महिलाओं की भी जाति है. अन्य वर्गों की तीसरी/चौथी पीढ़ी की बजाय वंचित वर्गों की महिलाओं की अभी पहली पीढ़ी ही शिक्षित हो रही है, इसलिए इनका आरक्षण के अंदर आरक्षण होना अनिवार्य है । इसी के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस बिल का समर्थन किया है।
जबलपुर- एकलव्य हॉस्टल में फ़ूड पॉइज़निंग का मामला
IBC24 की ख़बर का असर
एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल गीता साहू सस्पैंड
फ़ूड टेस्टर हॉस्टल अधीक्षक ज्योति बाला गोल्हानी भी सस्पैंड
बॉयज हॉस्टल अधीक्षक मोहन पटेल भी किए गए सस्पैंड
प्राथमिक जांच रिपोर्ट पर कलेक्टर सौरभ सुमन की कार्यवाही
हॉस्टल में दूषित भोजन परोसने से बीमार हुए थे 200 बच्चे
अम्बिकापुर-
संभागस्तरीय ओलम्पिक खेल कूद प्रतियोगिता से उपमुख्यमंत्री ने बनाई दूरी
जिला प्रशासन के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नही किये जाने पर कार्यक्रम में नही हुए शामिल,
आज शाम टीएस सिंह देव कार्यक्रम के थे मुख्य अतिथि,
मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर दी जानकारी,
जिला प्रशासन कर रहा है संभागस्तरीय ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन,
गांधी स्टेडियम में हो रहा है संभाग स्तरीय छग ओलंपिक प्रतियोगिता
अम्बिकापुर-
जिला प्रशासन से बेहद नाराज हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव,
जिला प्रशासन नही कर रहा प्रोटोकॉल का पालन,
बार बार संदेश भेजे जाने के बाद भी नही हो रहा प्रोटोकॉल का पालन,
मान सम्मान से समझौता नही हो सकता,
1 बार बोला 2 बार बोला 10 बार बोला फिर भी जिला प्रशासन नही समझ रहा तो हम लोग इतने गैर सम्मान वाले लोग नही,
आमंत्रण कार्ड में कांग्रेस के सीनियर पदाधिकारियो के नाम छापने में प्रोटोकॉल का पालन नही किये जाने का लगाया आरोप,
संभागस्तरीय ओलम्पिक प्रतियोगिता के लिए छपवाया गया था आमंत्रण कार्ड,
टीएस सिंह देव थे मुख्य अतिथि
भोपाल-
कृषक मित्र योजना के फार्म भरवाने का शुभारंभ कार्यक्रम कल....
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फार्म भरवाने का शुभारंभ करेंगे....
कृषकों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिये मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू......
योजना में 3 एचपी या अधिक क्षमता के स्थाई पम्प कनेक्शन के लिये 200 मीटर तक की दूरी के 11 के.व्ही. लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं.....
50 % राशि सरकार और 50 % राशि कृषक या कृषक समूह वहन करेगा....
योजना के पहले वर्ष में 10 हजार पम्प के लिये लक्ष्य रखा गया है....
योजना 2 वर्ष तक प्रभावशील रहेगी.....
हमने असम में मदरसे बंद कर दिए, हमने कहा कि लड़कियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करनी चाहिए...असम में कुल 1500 मेडिकल सीटें हैं और 285 सीटों पर मुस्लिम बच्चे पढ़ रहे हैं इसलिए हम सशक्तिकरण की बात करते हैं। अगर ये छात्र मदरसों में पढ़ते तो ये 285 छात्र कभी डॉक्टर नहीं बन पाते, इसलिए हमें तुष्टिकरण नहीं करना चाहिए, हमें लोगों को सही दिशा दिखानी चाहिए, यही एक राजनेता का कर्तव्य है...जिस तरह से छत्तीसगढ़ में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है, यह देश के लिए अच्छा नहीं है... अगर शिक्षित लोग स्वयं धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लेते हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन चिकित्सा सुविधाओं और शिक्षा की पेशकश करके, गरीब लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए लालच नहीं दिया जाना चाहिए, यह पाप है: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा, रायपुर
#WATCH हमने असम में मदरसे बंद कर दिए, हमने कहा कि लड़कियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करनी चाहिए...असम में कुल 1500 मेडिकल सीटें हैं और 285 सीटों पर मुस्लिम बच्चे पढ़ रहे हैं इसलिए हम सशक्तिकरण की बात करते हैं। अगर ये छात्र मदरसों में पढ़ते तो ये 285 छात्र कभी डॉक्टर नहीं… pic.twitter.com/CNa8LyCz53
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
पूर्व लोकसभा स्पीकर और सांसद सुमित्रा महाजन का बयान
नई संसद में पहला बिल महिलाओं को क्षमतावान बनाने के लिए पेश हुए है ,
इस बिल को जो नाम दिया गया है वह एक मां की क्षमता बढ़ाने वाला है
वन नेशन वन इलेक्शन को कहा की नई संसद में इस बिल को भी मंजूरी मिलना चाहिए
बार-बार आचार संहिता और चुनाव में काफी खर्च होता हैं
इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि अच्छा है इकट्ठे आए हैं लेकिन देश की भलाई की बात सोचते तो अच्छा होता ,
लेकिन कोई सत्ता के लिए गठबंधन बनाएं तो उसमें कोई मतलब नहीं ।
भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है। आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है। समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई! देश की आधी आबादी को उनका हक देने तथा भारतीय लोकतंत्र को और अधिक मजबूत व सहभागी बनाने वाला यह कालजयी निर्णय 'विकसित भारत' के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएगा। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!
भारत का महान लोकतंत्र आज सच्चे अर्थों में गौरवभूषित हुआ है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज लोक सभा में प्रस्तुत किया गया 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक युगांतरकारी कदम है।
समूची मातृशक्ति को हार्दिक बधाई!
देश की आधी आबादी को उनका… https://t.co/9pTR4UGfDW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2023
यह बिल बहुत पहले लागू होना चाहिए था। यह बिल भी 2029 में लागू होगा। ये बिल लेकर आ गए और इसे सालों बाद लागू करेंगे, यह मुझे सही नहीं लगता। अगर सरकार की मंशा सही होती तो वे सभी लोगों से बात करके इसे तुरंत लागू कर सकते थे। सभी दलों की सहमति है फिर भी इसे 6-7 साल बाद लागू करने का तुक नहीं समझ आया: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट, जयपुर
#WATCH ...यह बिल बहुत पहले लागू होना चाहिए था। यह बिल भी 2029 में लागू होगा। ये बिल लेकर आ गए और इसे सालों बाद लागू करेंगे, यह मुझे सही नहीं लगता। अगर सरकार की मंशा सही होती तो वे सभी लोगों से बात करके इसे तुरंत लागू कर सकते थे। सभी दलों की सहमति है फिर भी इसे 6-7 साल बाद लागू… pic.twitter.com/ksPnxZ4Vhh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
रायपुर ब्रेकिंग
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा का बयान,
लूट , भ्रष्टाचार और घोटाले की पोल न खुले इसलिए भूपेश ने CBI बैन कर रखा है ,
भाजपा में हर चेहरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के टक्कर का,
G20 से मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया भूपेश एक ओर इसे फिजूलखर्ची कहते हैं दूसरी ओर पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी फोटो लगाए हुए हैं,
मुझे बहुत खुशी है कि महिला आरक्षण विधेयक आया लेकिन मुझे कसक है कि इसमें पिछड़ी जाति, SC, ST के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर उन्हें नहीं मिलेगा तो मुझे डर है कि यह 33% आरक्षण उस वर्ग को चला जाएगा जो बस मनोनीत से होंगे...मैंने प्रधानमंत्री मोदी को इसे लेकर चिट्ठी लिखी है: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, भोपाल
#WATCH मुझे बहुत खुशी है कि महिला आरक्षण विधेयक आया लेकिन मुझे कसक है कि इसमें पिछड़ी जाति, SC, ST के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। अगर उन्हें नहीं मिलेगा तो मुझे डर है कि यह 33% आरक्षण उस वर्ग को चला जाएगा जो बस मनोनीत से होंगे...मैंने प्रधानमंत्री मोदी को इसे लेकर चिट्ठी लिखी… pic.twitter.com/1l5lgXalC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
इन्दौर : महिला आरक्षण बिल को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान ,
संसद में महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर बिल पास हुआ है,
मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने इस बिल के लिए इतना शुभ दिन चुना ।
हमारे देश मे महिलाओं को सम्मान देते है , उन्हें सीता , गीता , दुर्गा, लक्ष्मी , सरस्वती कहते है उनकी पूजा करते है
यह बिल देश को सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा,
कांग्रेस सिर्फ श्रेय लेना जानती है गरीबी हटाने की बात कही थी
गरीबी हटी नही ,
कांग्रेस सिर्फ कहती है हम कहते भी है और करते भी है ,
जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए है
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि जब देश दिवाली, ईद, क्रिसमस के त्यौहार एक दिन बन सकता है तो चुनाव एक दिन क्यों नहीं हो सकते
कांग्रेस की जनआक्रोश रैली को बताया माथा फोड़ो और माफी मांगों यात्रा क्यो की 15 महीने में किसान ,युवा , रोजगार के लिए कुछ कर नही पाए
आज फिर एक नए इतिहास का सृजन लोकसभा में हुआ। आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, कल उस पर चर्चा होगी। देश की बहनों-बेटियों के कल्याण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाया गया यह एक बड़ा कदम है: महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली
#WATCH आज फिर एक नए इतिहास का सृजन लोकसभा में हुआ। आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, कल उस पर चर्चा होगी। देश की बहनों-बेटियों के कल्याण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाया गया यह एक बड़ा कदम है: महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,… pic.twitter.com/wW3Qfrdv50
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
भोपाल
कांग्रेस के आज नहीं पहुंचे जनआक्रोश के रथ
बारिश और रथ तैयार नहीं होने के चलते रथ नहीं पहुंचे
आज गणेश चतुर्थी पर मुहूर्त के कारण आज निकली यात्रा
आननफानन मे नेताओं ने खुद तैयार करवाए रथ
देर रात या फिर कल तक मौके पर पहुंचेंगे रथ
कर्नाटक से बुलवाए गए हैं कांग्रेस के 7 रथ
बारिश और रथ तैयार नहीं होने के चलते रथ नहीं पहुंचे
आज गणेश चतुर्थी पर मुहूर्त के कारण आज निकली यात्रा
आननफानन मे नेताओं ने खुद तैयार करवाए रथ
देर रात या फिर कल तक मौके पर पहुंचेंगे रथ
कर्नाटक से बुलवाए गए हैं कांग्रेस के 7 रथ
भारत की सभी महिलाएं बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री मोदी की आभारी हैं। इतनी सारी सरकारों ने हमसे वादा किया लेकिन कोई भी इसे सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर सका...अब विपक्ष चिल्ला रहा है कि यह उनका विचार है, अगर वे इसे लागू नहीं कर सकते तो वे किस विचार के बारे में बात कर रहे हैं: पश्चिम बंगाल बीजेपी विधायक और महासचिव अग्निमित्रा पॉल, कोलकाता
हमने रोजगार की स्कीम निकाले है
भूपेश बघेल को सलाह देता हूं की बेरोजगार भत्ता की जगह रोजगार दें उनके लिए योजनाएं लाएं ,
तेलंगाना ने घोषणा किया महिलाओं की बैंक में ढाई हजार रुपया डालेंगे मैं उसका स्वागत करता हूं छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है , यहां पर भी इसकी घोषणा करना चाहिए ,
राजीव गांधी के नाम योजना शुरू करते हो प्रधानमंत्री के नाम पर आपत्ति है
भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है तो चुनाव के समय राहुल गांधी सोनिया गांधी को राम लला का दर्शन कराने ले जाएं ,
पहली बार छत्तीसगढ़ आया हूं, दो जगह परिवर्तन यात्रा में शामिल हुआ हूं
लोग परिवर्तन के मूड में है , आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की लहर दिखेगी
आज महिला आरक्षण बिल को केबिनेट में मंजूरी दी है जो पास भी हो जाएगा ऐसा लगता है
इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम का आभार
बेरोजगार भत्ता की जगह के रोजगार देने चाहिए
महिला सशक्तिकरण हमेशा PM मोदी की प्राथमिकता में रहा है
महिला आरक्षण से हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित होगी
महिलाओं का आरक्षण मामला न भूतों न भविष्यति जैसा है: CM धामी
खुरई में आयोजित जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे CM धामी
समाजवादी पार्टी और जो तथाकथित घमंडिया है, ये सब एक-दूसरे के दुश्मन है। ये होड़ लगाते हैं कौन क्या बोलने वाला है। PM मोदी एक कदम आगे बढ़ते हैं और एजेंडा तय होता है, उस एजेंडे पर यह पूरा विपक्ष चलता है। एजेंडा तय है महिला आरक्षण, अभी तक इन्हें इसका सपना क्यों नहीं आया था? मोदी जी तो सपना पूरा करने जा रहे हैं: महिला आरक्षण बिल पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा, दिल्ली
आज का दिन यादगार भी है और ऐतिहासिक भी है: राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
#WATCH आज का दिन यादगार भी है और ऐतिहासिक भी है: राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/fY0b4mUt1u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
नए संसद भवन में आने के बाद मुझे खुशी और अभिमान हुआ। इस स्वाधीन भारत के लोकतंत्र का मंदिर है उसमें बैठकर लोकतंत्र को मजबूत करने का मौका मिलेगा। हम सबको बहुत खुशी है कि हमें यह देखने को मिला और भारत के इतिहास में यह महत्वपूर्ण है: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
महिला आरक्षण बिल पर काफी चर्चा हुई हैं, बहुत वाद-विवाद भी हुए हैं। अटल बिहारी वाजपेई के शासनकाल में कई बार महिला आरक्षण बिल पेश किया गया लेकिन बिल को पारित कराने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं था और इस कारण यह सपना अधूरा रह गया। ईश्वर ने शायद ऐसे कई कामों के लिए मुझे चुना है। कल ही कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं..हमारी सरकार आज दोनों सदनों में महिलाओं की भागीदारी पर एक नया बिल ला रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज जब हम नए संसद भवन में प्रवेश कर रहे हैं, जब संसदीय लोकतंत्र का 'गृह प्रवेश' हो रहा है, तब यहां पर आज़ादी की पहली किरण का साक्षी है और जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा - पवित्र सेंगोल - ये वो सेंगोल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने छुआ है ...इसलिए हमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज संवत्सरी भी मनाई जाती है, यह एक अद्भुत परंपरा है। आज वह दिन है जब हम कहते हैं 'मिच्छामी दुक्कड़म', इससे हमें किसी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगने का मौका मिलता है जिसे हमने जानबूझकर या अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मैं संसद के सभी सदस्यों और देश की जनता से भी 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहना चाहता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुंबई: अभिनेता सोनू सूद ने अपने घर पर गणपति पूजा की।
#WATCH मुंबई: अभिनेता सोनू सूद ने अपने घर पर गणपति पूजा की।#GaneshChaturthi pic.twitter.com/D9O9wiroFl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
चंद्रयान-3 की गगन चूमी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत की अध्यक्षता में G20 का असाधारण आयोजन विश्व में इच्छित प्रभाव प्राप्त करने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया। इसी आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र का प्रतीक नए संसद भवन का शुभारंभ हुआ है: पीएम मोदी
#WATCH चंद्रयान-3 की गगन चूमी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत की अध्यक्षता में G20 का असाधारण आयोजन विश्व में इच्छित प्रभाव प्राप्त करने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया। इसी आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र का प्रतीक नए संसद भवन का शुभारंभ… pic.twitter.com/M3ZuRl8oTZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
आज हमारे लोकतांत्रिक इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण दिन है जब हम नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू कर रहे हैं। हमें इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने का अवसर मिला है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं: नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही से पहले स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली
#WATCH आज हमारे लोकतांत्रिक इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण दिन है जब हम नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू कर रहे हैं। हमें इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने का अवसर मिला है, मैं आप सभी को बधाई देता हूं: नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही से पहले स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली pic.twitter.com/yRKRy7Zo6x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
दिल्ली: संसद के नए भवन में कांग्रेस सांसद जब प्रवेश कर रहे थे उसी समय कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अपने हाथ में भारत का संविधान लिए हुए थे।
#WATCH दिल्ली: संसद के नए भवन में कांग्रेस सांसद जब प्रवेश कर रहे थे उसी समय कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अपने हाथ में भारत का संविधान लिए हुए थे। pic.twitter.com/qIp0ZkVPFE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
पुराने संसद भवन की विदाई हो चुकी है जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है। मुझे संसद के दोनों सदनों में जाने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। नए संसद की शुरूआत आज से की जा रही है जिसका BSP दिल से स्वागत करती है और आज इस नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा जिसके पक्ष में BSP सहित कई पार्टियां अपना मत देंगी। BSP ने महिला आरक्षण बिल को हमेशा समर्थन दिया है इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है उनमें से SC/ST/OBC वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करना चाहिए... अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन वर्गों के साथ नाइंसाफी होगी... अगर ऐसा नहीं भी हुआ तब भी BSP पार्टी आज पेश होने वाले महिला आरक्षण बिल का समर्थन करेगी: बसपा प्रमुख मायावती
जबलपुर। एकलव्य छात्रावास में फ़ूड पॉइज़निंग का मामला। हॉस्टल में धरने पर बैठे छात्र। पैरेंट्स ने किया हॉस्टल का घेराव। प्रिंसिपल को हटाने की कर रहे मांग। छात्रों का आरोप- खाना खराब होने की शिकायत के बावजूद खिलाया गया दूषित भोजन। बिना टेस्ट किए बच्चों को परोसा गया दूषित भोजन। हॉस्टल पहुंचा खाद विभाग का अमला। खाने और राशन के सैंपल किए जा रहे ज़ब्त।
महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई में पूजा की।
#WATCH महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई में पूजा की। pic.twitter.com/munF6pKlqQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
छिंदवाड़ा। MLA मोनिका बट्टी ने ज्वाइन की भाजपा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के है पूर्व MLA
मनमोहन शाह भट्टी की बेटी हैं मोनिका भट्टी
अखिल भारतीय गोंडवाना की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर किया भाजपा ज्वाइन
CM शिवराज ने मोनिका बट्टी को भाजपा ज्वाइन कराया
उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के सागर जिले पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं।
1977 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में लगभग 50,000 बच्चे इंसेफेलाइटिस से पीड़ित होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी 2018 से लगातार इसमें कमी आई है और आज की स्थिति यह है कि उत्तर प्रदेश में हम इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह से समाप्त करने में सफल हुए हैं: 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत 1359 आंगनवाड़ी केंद्रों और 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " हमारे विश्वविद्यालय दुनिया के अंदर टॉप रैंकिंग में आए, अब हमें इसमें पीछे नहीं रहना है... अभी जब G 20 में विश्व के मेहमान आए मैंने वहां नालंदा की तस्वीर रखी थी, जब मैं दुनिया के नेताओं को कहता था कि 1500 साल पहले मेरे देश में उत्तम से उत्तम विश्वविद्यालय हुआ करती थी तो वे सुनते ही रह जाते थे।"
संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल, एक प्रकार से हमारी भवानाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी के पूर्व यह खंड एक तरह से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। आजादी के बाद में संविधान सभा की बैठकें यहां हुईं और संविधान सभा की बैठकों के द्वारा गहन चर्चा के बाद हमारे संविधान ने यहां आकार लिया। यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतर किया। उस प्रक्रिया का साक्षी यह सेंट्रल हॉल है। इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया। इस एतिहासिक अवसरों पर आजादी के बाद अनेक अवसर आए जब दोनों सदनों के मिलकर भारत के भाग्य को गणने के लिए सहमती बनाई। 1952 में करीब 42 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में संबोधित किया है। हमारे राष्ट्रपति महोदयों द्वारा 86 बार संबोधित किया गया... दोनों सदनों ने मिलकर करीब 4000 क़ानून पास किए हैं।
इस अवसर का लाभ उठाते हुए, बिना किसी मलाल के और बिना कुछ कहे, मैं कहना चाहुंगा कि मैं इस मंच पर खड़ा होकर उत्साहित महसूस कर रहा हूं, जिसने दिग्गजों की आकाशगंगा के बीच ऐतिहासिक घटनाओं और कई महत्वपूर्ण घटनाओं का कारवां देखा है: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है