सांसद निधि 25 करोड़ रुपये की जाए या फिर खत्म हो: इकरा चौधरी |

सांसद निधि 25 करोड़ रुपये की जाए या फिर खत्म हो: इकरा चौधरी

सांसद निधि 25 करोड़ रुपये की जाए या फिर खत्म हो: इकरा चौधरी

Edited By :  
Modified Date: February 10, 2025 / 06:10 PM IST
,
Published Date: February 10, 2025 6:10 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार से आग्रह किया कि सांसद क्षेत्रीय विकास निधि को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये किया जाए या फिर इसे खत्म कर दिया जाए।

उन्होंने सदन में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग उठाई।

उत्तर प्रदेश के कैराना से लोकसभा सदस्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधायकों की निधि भी पांच करोड़ रुपये वार्षिक है और सांसद निधि भी पांच करोड़ रुपये है।

इकरा ने कहा, ‘‘मेरी मांग है कि सांसद निधि को 25 करोड़ रुपये किया जाए या इसे खत्म किया जाए।’’

सपा सांसद ने यह दावा भी किया कि यह बजट भविष्य के निर्माण से ज्यादा सुर्खियां बटोरने का प्रयास है।

उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय वालों को राहत दी गई है, लेकिन बड़ी आबादी को छोड़ दिया गया।

इकरा ने आरोप लगाया कि यह समावेशी बजट नहीं है तथा बेरोजगारी को दूर करने के लिए इसमें कोई दिशा नहीं है।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)