Equal Education Policy: समान शिक्षा पॉलिसी को लेकर सांसद चंद्रशेखर ने उठाया मुद्दा, कहा- सभी नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाए

Chandrashekhar Azad on Equal Education Policy: सभी नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाए

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 10:09 AM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 10:09 AM IST

This browser does not support the video element.

Chandrashekhar Azad on Equal Education Policy: नई दिल्ली। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने भाषण में कई मांगें की। उन्होंने शिक्षा बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरा और आजम खान का भी जिक्र किया। इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने सरकारी स्कूल की सुविधाओं के लिए विशेष मांग रखी। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जाए और समान शिक्षा पॉलिसी लागू हो, जिससे कि सरकारी स्कूलों में सुविधा आए।

Read more: Sawan Shivratri 2024: सावन माह की शिवरात्रि आज, सुबह से ही शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़, देखें VIDEO… 

Chandrashekhar Azad on Equal Education Policy: वहीं इसके सांसद चंद्रशेखर ने शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से आग्रह ​किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का ध्यान दिया जाए। अगर ​बच्चों को शिक्षा की सुविधा नहीं मिली तो हमें विरोध करना पड़ सकता है। बता दें कि इससे पहले भी सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लोकसभा में आरक्षण की मांग की। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट नौकरियों में रिजर्वेशन की मांग करते हुए गैर सरकार विधेयक पेश किए। सांसद ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी को प्राइवेट सेक्टरों में आरक्षण मिलना चाहिए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो