धौलपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने एक पुलिस कांस्टेबल को गोली मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक बजरी ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चल रहा था।
उसने बताया कि जब पुलिस दल बजरी माफिया आरोपियों का पीछा कर रहा था तब इस युवक ने गोली चलायी जो कांस्टेबल के कंधे में लगी।
उसने बताया कि बाद में पुलिस टीम ने तलाशी अभियान के दौरान तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस ने बताया कि बीती रात जिले के राजाखेड़ा इलाके में बजरी की अवैध निकासी की रोकथाम के लिए पुलिस दल गश्त कर रहा था, उसी समय बजरी माफिया से जुड़े मोटरसाइकिल सवार इस युवक ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित चंबल घड़ियाल क्षेत्र से बजरी निकासी बंद होने के बावजूद माफिया राजाखेड़ा से आगरा तक अवैध बजरी निकासी में लगे हैं।
पुलिस के मुताबिक एक दल ने अवैध बजरी ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया। ट्रैक्टर राजाखेड़ा से आगरा रोड की ओर जा रहा था।
राजाखेड़ा के थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि इस दौरान ट्रैक्टर के साथ चल रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस की गाड़ी पर पीछे से गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि गोली पुलिस दल के एक कांस्टेबल के कंधे में गोली लगी है। बाद में तलाशी अभियान के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा सं कुंज राजकुमार
राजकुमार