MotoGP Bharat: नोएडा। इन दिनों बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नॉएडा में बाइक रेसिंग चल रही है। तो दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले समय में लॉन्च किये जाने वाले अपने अगले प्रोडक्ट को शोकेस कर रही हैं। यामाहा मोटर इंडिया ने इसी दौरान अपनी बहुप्रतीक्षित सब 430 सीसी बाइक आर3 और एमटी-03 की पहली झलक लोगों को दिखा दी दी है जिसके बाद मार्केट के अंदर गदर मच गया है।
Experience the thrill of racing at Yamaha Pavilion at MotoGP Bharat 2023.
.
.#MotoGP #Yamaha #MotoGPBharat #YamahaMotorIndia #yamahamotogp pic.twitter.com/5L9IV7PWA4— Yamaha Motor India (@India_Yamaha) September 22, 2023
बता दें कि मोटो भारत रेस के दौरान 6 बाइक्स की झलक देखने को मिली है। जिसमें ola इलेक्ट्रिक की चार फ्यूचरिस्टिक बाइक्स हैं और दो यामाहा की पावरफुल मोटरसाइकिल हैं। दोनों ही बाइक्स में 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 42.4 bhp की पावर और 23.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, केवल इतना ही नहीं बाइक्स में स्लिप एंड असिस्ट कल्च भी दिया गया है। बता दें कि ब्रेकिंग और सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS और फ्रंट में 301 डिस्क ब्रेक और 231 mm रियर डिस्क ब्रेक दी गई है।
कंपनी ने Yamaha R3 की कीमत 3.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तो वहीं Yamaha MT-03 की कीमत आर3 की तुलना में 20 हजार रुपये कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।