सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी आग में झुलसकर मां-बेटे की मृत्यु

सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी आग में झुलसकर मां-बेटे की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 09:21 PM IST

भभुआ, 31 अक्टूबर (भाषा) बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में बृहस्पतिवार सुबह एक घर में एलजीपी सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी आग में झुलसकर एक महिला और उसके 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई ।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने बेटे के साथ रसोई घर में नाश्ता बनाने के लिए गयी थी जहां सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था तथा चूल्हा जलाने के दौरान आग लग गई। वह और उसका बेटा आग की चपेट में आ गए।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं, मोहनियां अनुमंडल दंडाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 23 हजार रुपये दिए गए हैं तथा आपदा प्रबंधन विभाग से उनको आठ लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है।

भाषा सं अनवर नोमान

नोमान