Mother Killed Her Children/ Image Credit: IBC24 File
हैदराबाद। Mother Killed Her Children: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में तीन बच्चे अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए और उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आठ वर्ष से 12 वर्ष की उम्र के तीनों बच्चे सोते हुए मृत पाए गए और उनकी 35 वर्षीय मां को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसके पति और पड़ोसियों ने रात करीब दो बजे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि परिवार ने बीते गुरूवार रात को दही और चावल खाए थे। वहीं बच्चों को जहर देकर मारे जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने कहा कि मौत के कारण की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम के बाद ही इसके असल कारणों का पता लग सकेगा।
Mother Killed Her Children: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और हम वैज्ञानिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़ेंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें जहर दिया गया था या यह खाद्य विषाक्तता का मामला है।’’