नई दिल्ली। इधर नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे और उधर उनकी मां हीराबेन उन्हें शपथ लेते हुए टीवी पर देख रही थीं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 26 मई को अपने गृहराज्य गुजरात पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन से मुलाकात की और पांव छूकर आर्शीवाद लिया था। 2014 में भी जब उन्होंने चुनाव जीता था तो तब भी उन्होंने शपथ लेने से पहले मां का आर्शीवाद लिया था। गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले भी वह मां का आर्शीवाद लेते रहे हैं।
यह भी पढ़ें : प्रहलाद सिंह पटेल ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की ली शपथ, अटल सरकार में भी बनाए गए थे मिनिस्टर, देखिए लिस्ट
बता दें कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में घर के बाहर आकर समर्थकों से मुलाकत की थी। तब उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की थी। सामने आए वीडियोज में वो बार-बार हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करती दिखीं थीं।