जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में एक मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार यह हादसा एक निजी बस और कार में आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।
यह हादसा आज सुबह बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कीतासर गांव के पास हुआ।
थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बस जयपुर जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा से आ रही थी। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोग कार में ही फंस गए। उन्हें कार काटकर बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान राजियासर निवासी बाला कंवर के रूप में हुई है। चालक पडिहारा निवासी आरिफ की भी मौत हो गई है। युवती बुल्ली कंवर पुत्री बाला कंवर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
भाषा पृथ्वी
मनीषा
मनीषा