आग की चपेट में आकर मां और दो बच्चे जिंदा जले, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

आग की चपेट में आकर मां और दो बच्चे जिंदा जले, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

जौनपुर: जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कमरे में आग लगने के चलते एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी। घटना के दौरान परिवार के तीनों लोग कमरे में सो रहे थे। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: CSPDCL के EE पर भाजपा नेता ने लगाया फोन पर धमकी देने का आरोप, दर्ज हुआ मामला

मिली जानकारी के अनुसार मामला मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सोईथा गांव का है। यहां रहने वाले मनोज कुमार दोपहर में खाना खाने के बाद काम पर चले गया था। इसके बाद मनोज की पत्नी सविता देवी अपने दोनों बच्चों के साथ कमरे में सोने के लिए चली गई। इसी दौरान घर में लगे कूलर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग फैल गई। आग की चपेट में आने से मां और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।

Read More: चीन के मंसूबों को बड़ा झटका, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रहेगी अमेरिका की मौजूदगी, मालदीव के साथ किया रक्षा सहयोग समझौता

वहीं, जब ग्रामीणों ने घर से धुंआ उठता देखा तो कमरे की ओर भागे, लेकिन तब तक आग भभक चुकी थी और कमरे में सो रहे लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। कमरे में रखा लकड़ी का बेड, गद्दा, फर्नीचर सहित सब आग में जल गए थे।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कोविड हाॅस्पिटल और केयर सेंटरों के संचालन के लिए मांगे 736.74 करोड़ रुपए