पथनमथिट्टा: Mother and Father Committed suicide केरल के पथनमथिट्टा में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे की नशे की लत से परेशान होकर शुक्रवार को अपनी कार के अंदर कथित तौर पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार तिरुवल्ला निवासी राजू थॉमस जॉर्ज (69) और लेगी थॉमस (63) के शव उनकी कार के अंदर जली अवस्था में पाए गए।
Mother and Father Committed suicide पुलिस ने कहा कि उनके आवास से बरामद एक सुसाइड नोट के अनुसार ऐसा लगता है कि दंपति ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वे अपने 39 वर्षीय बेटे की नशे की लत से परेशान थे। उनका बेटा वर्तमान में इडुक्की जिले के थोडुपुझा में एक निजी पुनर्वास केंद्र में भर्ती है।
एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ यह सुसाइड नोट पुलिस के लिए था । उन्होंने अपने बेटे को इलाज के लिए सरकारी संस्थान में भर्ती कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संपत्ति उनकी बहू और पोती को सौंप दी जाए।’’
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
3 hours ago