जयपुर: Storm in Rajasthan राजस्थान के नीम का थाना जिले में बृहस्पतिवार रात तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Storm in Rajasthan मेहदा के थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदीप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पेड़ के नीचे सो रहा था तभी इलाके में तेज आंधी आ गयी जिसके फलस्वरूप पेड़ उनके ऊपर गिर गया।
उन्होंने कहा, ‘घायलों को खेतड़ी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रदीप की बेटी काजल को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में काजल की मां सावित्री की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।’
शेखावत के अनुसार प्रदीप का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया। उन्होंने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।
Follow us on your favorite platform: