बालासोर : parents murdered her minor daughter : ओडिशा में बालासोर जिले की एक अदालत ने 13 वर्षीय लड़की की हत्या के जुर्म में उसकी मां और सौतेले पिता को बृहस्पतिवार को उम्र कैद की सज़ा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक प्रणब कुमार पांडा ने कहा कि बालासोर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बिश्वजीत दास ने दोषियों– बेबी बीवी और अब्दुल रहीम पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और इसे अदा करने में विफल रहने पर उन्हें छह महीने की अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी होगी।
Read More : घर में इस हाल में मिला नवविवाहिता का शव, कुछ दिन पहले ही आए थी मायके…
parents murdered her minor daughter : लड़की के (जैविक) पिता शेख कुतुबद्दीन की ओर से पिछले साल 25 जून को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर बीवी और रहीम को गिरफ्तार किया गया था। कुतुबद्दीन ने कहा था कि उसकी बेटी की हत्या उसकी मां ने कर दी है।
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
4 hours ago