Popular Mobile Games: नई दिल्ली। मोबाइल गेमर्स इस खबर से निराश हो सकते हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा लिया गया है। यानी इसे फिलहाल एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में पबजी मोबाइल इंडिया बैन होने के बाद इसे लॉन्च किया गया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more: ‘आग से खेल रहा अमेरिका’ ड्रैगन ने दी चेतावनी, ताइवान पर कही ये बड़ी बात
Popular Mobile Games: गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से एक साथ इस ऐप का गायब होना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या कंपनी कोई बड़ा अपडेट लेकर आएगी या फिर इस गेम को भी PUBG Mobile की तरह भारत से बैन किया जाएगा। हालांकि थर्ड पार्टी एपीके वेबसाइट से इसे अभी भी एंड्रॉयड में डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन iPhone में इसे किसी भी तरह डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
Read more: देश के 199 स्टेशनों पर लगेगा बम डिटेक्शन सिस्टम, इन स्टेशनों को चुना संवेदनशील
Popular Mobile Games: BGMI भी उसी कंपनी के तहत आता है जिसके तहत PUBG Mobile आता था। यहां तक BGMI के ज्यादातर फीचर्स भी पबजी मोबाइल जैसे ही हैं। कुछ मैप्स भी पबजी मोबाइल वाले ही हैं। पबजी मोबाइल के गैप को भारत में इस गेम ने अच्छी तरह से फिल किया है।
दरअसल साउथ कोरियन कंपनी Krafton Inc के ही ये दोनो गेम्स हैं। चूंकि PUBG Mobile का पब्लिशर चीनी कंपनी टेंसेंट थी, इसलिए पबजी मोबाइल इंडिया को डेटा प्राइवेसी का हवाला दे कर सरकार ने बैन कर दिया था।