नई दिल्ली :Most Bank Frauds happening देश के बैंकों में फ्रॉड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि किस बैंक में सबसे ज्यादा फ्रॉड होते है। तो चलिए जानते है कि देश के किस बैंक में सबसे ज्यादा फ्रॉड होता है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Most Bank Frauds happening केंद्र सरकार ने संसद में सोमवार को बताया कि देश में बैंक फ्रॉड के मामलों में कोटक महिंद्रा बैंक का नाम पहले नंबर पर है। सरकार ने बताया कि साल 2021-22 के शुरुआती नौ महीने में कोटक में सबसे अधिक बैंक फ्रॉड की वारदात सामने आई है। इन नौ महीनों में फ्रॉड की 642 घटनाएं सामने आईं। इन फ्रॉड में 1 लाख रुपये या उससे अधिक की धोखाधड़ी की गई। कोटक महिंद्रा ही इस फ्रॉड का शिकार नहीं हुआ बल्कि और भी कई छोटे-बड़े बैंक इसकी जद में आए हैं। सरकार ने बताया कि कोटक महिंद्रा के बाद आईसीआईसीआई बैंक में 518 और तीसरे नंबर पर इंडसइंड बैंक में 377 मामले सामने आए हैं।
Read more : छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के हमले में 204 लोगों की मौत, 45 हाथी भी मारे गए
वित्त राज्य मंत्री भगवत कराड ने संसद में बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक में पिछले कुछ सालों में फ्रॉड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। RBI के आंकड़ों के मुताबिक बैंक में साल 2017 में 135 फ्रॉड, 2018 में 289, साल 2019 में 383 और साल 2020 में 652 फ्रॉड के मामले सामने आए। वहीं साल साल 2021 में मामले 826 तक पहुंच चुके हैं। वित्त वर्ष 2021-2022 में पहले 9 महीनों में फ्रॉड की संख्या 642 तक पहुंच चुकी है।
Read more : इन 4 तरीकों से कोई भी लड़की आसानी से हो जाएगी इंप्रेस! मनोवैज्ञानिकों ने सुझाए आसान टिप्स
इन बैंकों में भी हुई धोखाधड़ी
सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में भी कुल 518 मामले बैंक फ्रॉड के सामने आए हैं। सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामलों में तीसरा नंबर इंडसइंड बैंक का है। इस बैंक में 377 मामले फ्रॉड के सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 235, HDFC बैंक में 151 और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 159 फ्रॉड के मामले हुए हैं।