नई दिल्ली। New Corona Guideline : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। हरियाणा में संक्रमण दर 11 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14 जिलों में 839 नए संक्रमित मिले, जिससे संक्रमण दर बढ़कर 11.89 फीसद पर पहुंच गई।
New Corona Guideline : राहत की बात ये है कि रविवार को आठ जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला। इनमें नूंह, चरखी-दादरी, पलवल, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, भिवानी, महेंद्रगढ़ और जींद शामिल है। इसके साथ ही चिंता की बात ये है कि 14 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 562 नए संक्रमित मिले, जिससे सक्रिय रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 2275 पर पहुंच गया है। वहीं फरीदाबाद में 79, हिसार में 20, सोनीपत में 6, करनाल में 14, पंचकूला में 65, अंबाला में 24, पानीपत व रेवाड़ी में 4-4, सिरसा में 7, रोहतक में 25, यमुनानगर में 15, झज्जर में 12 और कैथल में 2 नए संक्रमित मिले। चिंता की बात ये है कि अगर मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो एक बार फिर से लॉकडाउन के दौर आ जाएंगे।