कोरोना से मरने वाले 44 हजार से ज्यादा डेथ क्लेम्स, LIC ने अब तक के जारी किए आंकड़ें.. RTI से मिली जानकारी

कोरोना से मरने वाले 44 हजार से ज्यादा डेथ क्लेम्स, LIC ने अब तक के जारी किए आंकड़ें.. RTI से मिली जानकारी

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना से मौत के बाद लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने क्लेम सैटलमेंट के आंकड़े शेयर किए हैं। देश की लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने आंकड़ों के अनुसार 14 जून 2021 तक कोरोना से जुड़े करीब 45000 डेथ क्लेम को सेटल किया है। इसमें से 3300 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है। 

पढ़ें- संपति कर एडवांस जमा करेंगे तो 6% की मिलेगी छूट, सरचार्ज भी नहीं लगेगा.. जानिए कब है अंतिम तिथि

RTI के मुताबिक इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने बताया कि सालान 330 बैंक अकाउंट के जरिए ग्राहकों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कोविड से मरने वालों पर इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा करीब ₹45 करोड़ का क्लेम दिया गया है।

पढ़ें- Beautiful Strawberry Moon 2021 : आज आसमान में दिखेग…

बता दें इससे कई परिवार तक ये आंकड़ों जानकारी के रूप में पहुंचेंगे। जिन परिवारों ने कोरोना के इस बुरे दौर में अपनों को खोया और उनके बैंक अकाउंट से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लिंक्ड है, लेकिन अभी तक उन्हें इंश्योरेंस क्लेम की राशि का दावा नहीं किया गया है। दरअसल नॉमिनी और परिवार वालों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि मरने वाले व्यक्ति का PMJJBY में बैंक अकाउंट है।

पढ़ें- Delta Plus variants Cases 2021 : डेल्टा+ वेरिएंट हो…

जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से लेकर 14 जून 2021 तक कोविड मृत्यु से जुड़े डेथ क्लेम (Death Claim) के आंकड़े

इंडिविज्यूअल क्लेम 32,666 डेथ क्लेम 2170 करोड़
PM जीवन ज्योति बिमा 2235 डेथ क्लेम 44।70 करोड़
ग्रुप इंश्योरेंस 9881 डेथ क्लेम 1171 करोड़
कुल कोविड क्लेम 44782 डेथ क्लेम 3362 करोड़

पढ़ें- Card tokenization in Google pay : SBI समेत इन बैंको…

कोरोना से संबंधित मौत होने का क्लेम
-14 जून तक कोविड के मरने वाले से जुड़े 44782 डेथ क्लेम की पेमेंट की गई
-कोविड क्लेम में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने 3362 करोड़ की पेमेंट की गई
-Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में भी 44 करोड़ की पेमेंट हुई
– 330 रुपए PMJJBY में 2 लाख का कवर, बैंक अकाउंट से पैसे कटते हैं
– साल 2020 में सभी तरह के 7।29 लाख डेथ क्लेम (Death Claim) में 18 हजार करोड़ की पेमेंट की गई
– PMJJBY के अंतर्गत कवर कुल लोगों की संख्या 4।94 करोड़

पढ़ें- राज्य में डेल्टा+ वेरिएंट से 2 की मौत के बाद सरकार …