‘यास’ तूफान के बीच ओडिशा में 300 से अधिक बच्चों का जन्म, कई माता-पिता ने नवजात का नाम रखा ‘यास’

‘यास’ तूफान के बीच ओडिशा में 300 से अधिक बच्चों का जन्म, कई माता-पिता ने नवजात का नाम रखा 'यास'

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा प्रशासन चक्रवात ‘यास’ से जूझ रहा है, जिसने राज्य में व्यापक तबाही मचाई है। इस बीच तटीय राज्य में 300 से अधिक बच्चों का जन्म हुआ और कुछ परिवारों ने अपने नवजात बच्चों का नाम चक्रवाती तूफान के नाम पर ‘यास’ रखा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इनमें से कई बच्चों का जन्म मंगलवार की रात को हुआ था, जब चक्रवाती तूफान देश के पूर्वी तट पर पहुंच रहा था, जबकि कुछ अन्य ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्होंने उस समय दुनिया की रोशनी देखी, जब ‘यास’ ने बालासोर जिले से 50 किलोमीटर दक्षिण में बहानागा के पास दस्तक दी।

Read More: पत्नी ने कहा आज मूड नहीं तो पति ने मार दी गोली, 10 साल पहले भाई की मौत के बाद भाभी से कर ली थी शादी

बालासोर के पारखी इलाके की रहने वाली सोनाली मैती ने कहा कि वह अपने लड़के के लिए ‘यास’ से बेहतर नाम नहीं सोच सकती थीं, जिसका जन्म चक्रवात के आगमन को चिह्नित करता है। इसी तरह, केंद्रपाड़ा जिले की सरस्वती बैरागी ने कहा कि उसने तूफान के नाम पर अपनी नवजात बच्ची का नाम रखा, इस तरह सभी को उसके आने का समय याद रहेगा।

Read More: एक्ट्रेस ने टी शर्ट निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, सर्जरी करवाकर कर लिया है सेक्स चेंज

बैरागी ने कहा, ‘मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मेरी बच्ची एक ऐसे दिन दुनिया में आयी, जिसे सभी लोग याद रखेंगे। मैंने उसका नाम ‘यास’ रखा है।’ अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह की खबरें राज्य के अन्य हिस्सों से भी आई हैं। ‘यास’ को इसका नाम ओमान से मिला है। कहा जाता है कि यह शब्द फारसी भाषा से उत्पन्न हुआ है, और अंग्रेजी में इसका अर्थ है ‘जैस्मीन’।

Read More: क्या यही हैं अच्छे दिन, मोदी सरकार के गलत फैसलों से महंगाई डायन खाए जात है -कांग्रेस

राज्य सरकार ने पहले कहा था कि प्रभावित स्थलों से निकाले गए लोगों की सूची में 6,500 गर्भवती महिलाएं हैं, जिन्हें निचले इलाकों और चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों से स्थानांतरित किया गया था। सरकार ने कहा था कि कई महिलाएं, जो अपनी गर्भावस्था के अंतिम चरण में थीं, उन्हें ‘मां गृह’ (डिलीवरी सेंटर) और अन्य स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।

Read More: कोविड 19 महामारी से लड़ने लंदन शहर नगर निगम ने भारत को दी बड़ी मदद, ब्रिटिश नागरिकों से की अपील